(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: PM Modi ने किया Thane-Diva Railway Line का उद्घाटन, कहा- मुंबई वासियों के जीवन में लाएंगी बड़ा बदलाव
Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का उद्धाटन किया.
Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का उद्धाटन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वीडियो के माध्यम से पीएम के साथ जुड़े. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संबोधन भी दिया. उन्होंने ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी रेल लाइन के शुभारंभ पर मुंबईकरों बधाई दी. को बहुत-बहुत बधाई. पीएम ने कहा कि ये नई रेल लाइन, मुंबई वासियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगी, उनकी Ease of Living बढ़ाएगी.
पीएम के संबोधन की अहम बातें
- आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं. इनमें से भी अधिकतर AC ट्रेनें हैं.
- मुंबई महानगर ने आज़ाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है. इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है.
- अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल आज मुंबई की, देश की आवश्यकता है. ये प्रोजेक्ट तेज़ गति से पूरा हो, ये हम सभी की प्राथमिकता है.
- आज 6000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन WiFi सुविधा से जुड़ चुके हैं.
- वंदे भारत ट्रेनें देश की रेल को गति और आधुनिक सुविधा दे रही है. आने वाले वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें देशवासियों को सेवा देना शुरू करेंगी.
आपको बता दें कि ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइन लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं. ये लाइन मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी. इससे शहर में 36 नयी उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी.
यह भी पढ़ें
Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार