PM Modi in Shirdi: गुरुवार (26 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी आ रहे हैं. पांच साल बाद पीएम मोदी शिरडी आकर यहां 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. जानकारी के अनुसार, दोपहर 2.00 बजे के करीब पीएम पहले शिरडी आएंगे और नए कतार परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का गोवा दौरा है.


पीएम मोदी का शिरडी शेड्यूल
पीएम मोदी 26 अक्टूबर 2023 को शिरडी में साईं बाबा मंदिर जाएंगे. साल 2018 में 5 राज्यों के चुनाव से पहले भी वह साईं बाबा मंदिर गए थे. शेड्यूल के मुताबिक, पीएम दोपहर करीब 1.00 बजे शिरडी पहुंचेंगे और श्रीसाईं बाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. वह मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. 


इसके बाद दोपहर करीब 2.00 बजे पीएम मोदी निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर लगभग 3:15 बजे शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.


पांच साल पहले शिरडी आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में भी पांच राज्यों का चुनाव होना था और इसके पहली भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी आए थे. 19 अक्टूबर 2018 को पीएम ने साईं बाबा के दर्शन कर उनकी पूजा की थी. साथ ही, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी थी, जिनमें से कई परियोजनाएं बन कर तैयार हो गई हैं. पीएम मोदी ने श्री साईबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक चांदी का सिक्का भी जारी किया था.


यह भी पढ़ें: Drug Case: ड्रग तस्करों से क्या सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड का रिश्ता? शिंदे गुट की नेता मनीषा कायंदे का बड़ा दावा