PM Modi Nagpur Visit Highlights: पीएम मोदी ने नागपुर में लोगों को दी कईं सौगातें, कहा- शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता
PM Modi Nagpur Visit Live: पीएम मोदी ने नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. साथ ही नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत भी कर दी है.
LIVE
Background
PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में नागपुर (Nagpur) के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. यहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी किया. इसके बाद पीएम मोदी सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) पहुंचे.
आपको बता दें कि पीएम मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी सबसे पहले नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे.
'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का भी करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे. यही नहीं नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लोगों को समर्पित करेंगे. पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी 'नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ' की आधारशिला रखेंगे और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये संस्थान स्वास्थ्य अनुसंधान में देश के प्रयासों को बढ़ाने में सहयोग करेंगे, ताकि वंचित आबादी की सेवा की जा सके.
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ में होंगी अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं
यह उत्कृष्ट चिकित्सा केंद्र हीमोग्लोबिनोपैथीज को समर्पित है, जो हीमोग्लोबिन के वंशानुगत विकार से संबंधित है और इसके तहत 'थैलेसीमिया सिंड्रोम' और 'सिकल सेल' रोग समेत अन्य बीमारियां आती हैं. यह संस्थान बायो सुरक्षा स्तर (बीएसए-चार) से सुसज्जित होगा और यहां निदान के साथ-साथ अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं होंगी.
शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता: पीएम मोदी
महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी ने कहा कि शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता. देश की प्रगति के लिए स्थायी विकास और स्थायी समाधान के साथ काम करने के अलावा एक Long Term Vision बहुत जरूरी है.
पीएम मोदी बोले- चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाएगा भारत
महाराष्ट्र के नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पहली औद्योगिक क्रांति आई, तब हिंदुस्तान उसका लाभ नहीं उठा पाया. दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में भी हम पीछे रहे, लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता.
बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली: पीएम मोदी
नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है. हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास पर बल दे रहे हैं. मैं जब 'सबका प्रयास' कहता हूं तो इसमें हर देशवासी और राज्य शामिल है. छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा, तब भारत विकसित बनेगा.
देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ बढ़ रहा आगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. विकसित भारत के निर्माण का रास्ता है भारत की सामूहिक ताकत. विकसित भारत के निर्माण का मंत्र है राष्ट्र के विकास के लिए राज्य का विकास.
पीएम मोदी बोले- देश में पहली बार ऐसी सरकार, जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को मानवीय स्वरूप दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे बात सामान्य मानवी के लिए हेल्थकेयर की हो, या फिर वेल्थ क्रिएशन की हो, चोहे बात किसान को सशक्त करने की हो या जल संरक्षण की हो, आज पहली बार देश में ऐसी सरकार है, जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को एक मानवीय स्वरूप दिया है.