PM Modi Nagpur Visit Highlights: पीएम मोदी ने नागपुर में लोगों को दी कईं सौगातें, कहा- शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता

PM Modi Nagpur Visit Live: पीएम मोदी ने नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. साथ ही नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत भी कर दी है.

ABP Live Last Updated: 11 Dec 2022 02:38 PM
शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता: पीएम मोदी

महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी ने कहा कि शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता. देश की प्रगति के लिए स्थायी विकास और स्थायी समाधान के साथ काम करने के अलावा एक Long Term Vision बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी बोले- चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाएगा भारत

महाराष्ट्र के नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पहली औद्योगिक क्रांति आई, तब हिंदुस्तान उसका लाभ नहीं उठा पाया. दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में भी हम पीछे रहे, लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता.

बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली: पीएम मोदी

नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है. हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास पर बल दे रहे हैं. मैं जब 'सबका प्रयास' कहता हूं तो इसमें हर देशवासी और राज्य शामिल है. छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा, तब भारत विकसित बनेगा.

देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ बढ़ रहा आगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. विकसित भारत के निर्माण का रास्ता है भारत की सामूहिक ताकत. विकसित भारत के निर्माण का मंत्र है राष्ट्र के विकास के लिए राज्य का विकास.

पीएम मोदी बोले- देश में पहली बार ऐसी सरकार, जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को मानवीय स्वरूप दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे बात सामान्य मानवी के लिए हेल्थकेयर की हो, या फिर वेल्थ क्रिएशन की हो, चोहे बात किसान को सशक्त करने की हो या जल संरक्षण की हो, आज पहली बार देश में ऐसी सरकार है, जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को एक मानवीय स्वरूप दिया है.

समृद्धि महामार्ग को लेकर ये बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में कहा, "आज का ये आयोजन इस बात का भी प्रमाण है कि डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में कितनी तेज गति से काम कर रही है. समृद्धि महामार्ग से मुंबई और नागपुर के बीच की दूरी तो कम होगी ​ही साथ ही ये महाराष्ट्र के 24 जिलों को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ रहा है."

महाराष्ट्र और केंद्र में डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही है काम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, वे महाराष्ट्र के विकास को नई दिशा देंगी. ये परियोजनाएं राज्य में बुनियादी ढांचे की समग्र दृष्टि प्रदान करती हैं. यह सबूत है कि महाराष्ट्र और केंद्र में डबल इंजन की सरकार कितनी तेजी से काम कर रही है."

विकास परियोजनाओं को लिए पीएम मोदी ने दी महाराष्ट्र की जनता को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय महाराष्ट्र के नागपुर में भाषण दे रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने 75,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर महाराष्ट्र और राज्य की जनता को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने किया नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.

पीएम मोदी ने नागपुर में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

महाराष्ट्र के नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद हैं.


जल्द ही नागपुर से पुणे सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकेंगे लोग: नितिन गडकरी

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हम औरंगाबाद से पुणे तक हाईवे बना रहे हैं और जल्द ही उसके कार्य का शुभारंभ होगा, जिससे नागपुर से पुणे केवल 6 घंटे में पहुंच सकेंगे. हम महाराष्ट्र में 6 एक्सप्रेस हाईवे भी बना रहे हैं."

जर्मनी के ऑटोबान से बेहतर साबित होगा समृद्धि महामार्ग: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है, "हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग जर्मनी के ऑटोबान से बेहतर साबित होगा. यह राजमार्ग 10 जिलों और राज्य के अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है." साथ ही उन्होंने कहा, "हम महाराष्ट्र में जी20 बैठक की तैयारी कर रहे हैं. हम भारत की G20 अध्यक्षता के महत्व को जानते हैं."

सीएम एकनाथ शिंदे ने पगड़ी पहना कर किया पीएम मोदी का सम्मान

महाराष्ट्र के नागपुर में अलग-अलग विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पगड़ी पहना कर पीएम मोदी का सम्मान किया.


डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया लोगों को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नागपुर में अलग-अलग परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने नागपुर एम्स में एक प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का उद्घाटन करने के बाद अस्पताल में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया.

पीएम मोदी ने एम्स नागपुर का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एम्स नागपुर का उद्घाटन किया. जुलाई 2017 में उन्होंने इसकी आधारशिला भी रखी थी. अस्पताल विदर्भ क्षेत्र को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और गढ़चिरौली, गोंदिया और मेलघाट के आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा.


जानिए पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो का उद्घाटन कर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं नागपुर मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन पर नागपुर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मेट्रो की सवारी भी की. मेट्रो आरामदायक और सुविधाजनक है."

पीएम मोदी ने नागपुर में बजाया ढोल, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर के दौरे पर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उनका एक वीडियो एक ट्वीट किया गया है, जिसमें वे ढोल बजाते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से लिखा गया, "महाराष्ट्र के नागपुर में एक पारंपरिक स्वागत."


55,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है समृद्धि महामार्ग

701 किलोमीटर लंबे बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग को लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है.

पीएम मोदी ने किया समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो 520 किलोमीटर की दूरी तय करता है. समृद्धि महामार्ग नागपुर और शिरडी को जोड़ता है.


नागपुर मेट्रो में सफर के लिए पीएम मोदी ने खुद खरीदा टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में मेट्रो से यात्रा के लिए फ्रीडम पार्क स्टेशन से टिकट खुद ही खरीदा और मेट्रो में सफर के दौरान लोगों से बातचीत की.

नागपुर मेट्रो में पीएम मोदी ने छात्रों और स्टार्ट अप क्षेत्र के लोगों से की बात

नागपुर मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ-साथ स्टार्ट अप क्षेत्र के लोगों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के नागरिकों के साथ बातचीत भी की.


नागपुर मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन के मौके पर ये नेता रहे मौजूद

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रावसाहेब पाटिल दानवे उपस्थित थे.

पीएम मोदी ने किया 'नागपुर मेट्रो फेज-2' का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नागपुर मेट्रो फेज-1' राष्ट्र को समर्पित किया और 'नागपुर मेट्रो फेज-2' का शिलान्यास किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.


नागपुर मेट्रो में पीएम मोदी ने किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की, उन्होंने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा.


नागपुर में इतने बजे भाषण देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नागपुर में भाषण भी देंगे. पीएम दोपहर 12.15 बजे भाषण देंगे. इससे पहले वे अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने 2 मेट्रो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 2 मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एक स्थानीय का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे कई सपने सच हुए हैं. एक अन्य स्थानीय का कहना है कि इन विकास कार्यों पर गर्व है, इतने लंबे समय के बाद कुछ अच्छा हो रहा है.

भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक है समृद्धि महामार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे जिस समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरता है.

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे.


वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर और बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

सीएम एकनाथ शिंदे सहित इन नेताओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी किया.

वंदे भारत एक्सप्रेस और एम्स का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था, "11 दिसंबर महाराष्ट्र के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि 75,000 करोड़ रुपये का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा. इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर मेट्रो, नागपुर एम्स और नागपुर-शिरडी के बीच शानदार महामार्ग शामिल हैं."


महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर पहुंच गए हैं. इसे लेकर पीएमओ कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले नागपुर में उतरे. वे शहर में प्रमुख विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे."


बैकग्राउंड

PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में नागपुर (Nagpur) के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. यहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी किया. इसके बाद पीएम मोदी सीधे नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) पहुंचे.


आपको बता दें कि पीएम मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी सबसे पहले नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे.


'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का भी करेंगे उद्घाटन 
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे. यही नहीं नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लोगों को समर्पित करेंगे. पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी 'नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ' की आधारशिला रखेंगे और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये संस्थान स्वास्थ्य अनुसंधान में देश के प्रयासों को बढ़ाने में सहयोग करेंगे, ताकि वंचित आबादी की सेवा की जा सके.


नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ में होंगी अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं 
यह उत्कृष्ट चिकित्सा केंद्र हीमोग्लोबिनोपैथीज को समर्पित है, जो हीमोग्लोबिन के वंशानुगत विकार से संबंधित है और इसके तहत 'थैलेसीमिया सिंड्रोम' और 'सिकल सेल' रोग समेत अन्य बीमारियां आती हैं. यह संस्थान बायो सुरक्षा स्तर (बीएसए-चार) से सुसज्जित होगा और यहां निदान के साथ-साथ अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं होंगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.