PM Modi Mumbai Visit Live: पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो नए रूट का किया उद्घाटन, राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम रहे मौजूद
PM Narendra Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में गुरुवार को करीब 12 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 को राष्ट्र को समर्पित किया.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र में भी पांच लाख साथियों के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं. यह काम बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन बीच के कुछ समय में डबल इंजन की सरकार ना होने के कारण हर काम में अड़ंगे डाले गए और लाभार्थियों को नुकसान उठाना पड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हर किसी को लगता है कि भारत तेजी से विकास और समृद्धि के लिए कुछ जरूरी काम कर रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से 'स्वराज' और 'सुराज' की भावना आज के हिंदुस्तान में डबल इंजन सरकार में झलकती है.
पीएम मोदी ने कहा, आज मुंबई के विकास से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास आज यहां हुआ है. ये सब मुंबई शहर को बेहतर बनाए वाले सिद्ध होने वाले हैं. मैं सभी लाभार्थियों और मुंबई के निवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुंबई के लिए बेहद जरूरी मेट्रो हो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आधुनिकीकरण का काम हो, सड़कों में सुधार का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हो और "बाला साहेब ठाकरे जी" के नाम से आपला दवाखाने की शुरुआत हो, ये मुबंई शहर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया है. इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मौजूद थे.
सीएम शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सौभाग्यशाली है. पीएम मोदी आज (विभिन्न परियोजनाओं और मुंबई मेट्रो की दो लाइनों) का उद्घाटन करेंगे. कुछ लोग चाहते थे कि पीएम मोदी को ऐसा करने को न मिले, लेकिन हो रहा इसके उलट है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, पीएम मोदी के व्यक्तित्व में कुछ तो है जो हमें ऊर्जा से भर देता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगले ढाई साल में हम इस मुंबई का कायापलट होते देखेंगे.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंच से कहा, "जिन्होंने 20 वर्षों तक मुंबई निगम पर शासन किया, उन्होंने केवल सावधि जमा किया. उन्होंने कहा सिर्फ उन्हीं के घर भरे गए जिन्होंने मुंबई पर 20 साल राज किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया.
महाराष्ट्र के बंजारा समुदाय की महिलाओं ने कर्नाटक में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए यादगिर का दौरा किया है. देखिए खास तस्वीरें
कलबुर्गी जिले में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक ढोल बजाया. देखें वीडियो.
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलखेड़ में नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करने और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलखेड़ में नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लाखों बंजारा साथियों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, अभी 50,000 से अधिक परिवारों को पहली बार उनको हक्कू पत्र मिला है.
पीएम मोदी ने कहा, ड्रोन तकनीक और आधुनिक कृषि सुविधाओं से लेकर जैविक खेती तक, सब कुछ अब इस क्षेत्र में मौजूद है. मैं यादगिर की और समृद्धि की कामना करता हूं और एक बार फिर सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
कर्नाटक में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, यहां की दालें देश भर में पहुंचती हैं. पिछले 7-8 वर्षों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. केंद्र सरकार ने भी इन 8 वर्षों में किसानों से 80 गुना दाल MSP पर खरीदी है.
कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में दशकों तक करोड़ो छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया. आज यही छोटा किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
कर्नाटक को पीएम मोदी ने दस हजार आठ सौ करोड़ रुपए की सौगात दी है. उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. आज पीएम मोदी महाराष्ट्र में भी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है. अब देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है. ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है. अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है. भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक का जीवन बेहतर हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सवा चार बजे मुंबई पहुंचेंगे. वह शाम पांच बजे बीकेसी मैदान पहुंचेंगे और शाम पांच बजकर 48 मिनट पर भीड़ को संबोधित करेंगे. वह शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. बाद में वह मेट्रो से भी सफर करेंगे.
कर्नाटक के यादगिरी में पीएम मोदी ने कहा, हम उन जिलों में विकास और सुशासन लाए, जिन्हें पिछली सरकारों ने पिछड़ा घोषित किया था. नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है. सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है.
कर्नाटक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगिरि जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर - विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगिरि में कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे.
एमएमआरडीए मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाला साहब ठाकरे के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. जो यह बताता है कि बीजेपी आगामी बीएमसी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैजिक के भरोसे चुनावी मैदान में उतरेगी तो वहीं बीजेपी के साथ सरकार में शामिल एकनाथ शिंदे की पार्टी बाला साहब ठाकरे विरासत को आगे बढ़ाती दिख रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाम 4.40 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. शाम 5 बजे, वह बीकेसी में होंगे, जहां वह 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 6.30 बजे पीएम मोदी अंधेरी ईस्ट के गुंदावली में मेट्रो 2ए और 7 लाइन का उद्घाटन करेंगे. उनके मेट्रो में सफर करने की भी उम्मीद है. शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर पीएम मोदी मुंबई से रवाना होंगे.
पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दोपहर 12 बजे से वेस्टर्न हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली यात्रा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है. मुंबई पुलिस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और अन्य सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह पाबंदी रात 12 बजे से रात नौ बजे तक के लिए लगी रहेगी.
बैकग्राउंड
PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. महाराष्ट्र में वो बुनियादी ढांचे, मेट्रो रेल और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 38 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र के कार्यक्रम की वजह से यातायात पाबंदियों के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में स्थित कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी है कि वे अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने की इजाजत दें.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इलाके में स्थित प्रतिष्ठानों से कहा है कि किसी भी शख्स की संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध ई-मेल या हैकिंग आदि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और देश को मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे.
किन कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में करीब 12 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 राष्ट्र का लोकार्पण करेंगे. इन लाइनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही 2015 में किया था. प्रधानमंत्री बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित होने वाले एक समारोह में सात सीवेज उपचार संयंत्रों,एक सड़क परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास परियोजना का शिनान्यास करेंगे.
मुंबई पुलिस की तैयारी
प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा के दौरान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और आस-पास के इलाकों में उड़ान को इजाजत नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री यहां के एमएमआरडीए मैदान में होने वाले एक समारोह में भाग लेंगे. पुलिस के मुताबिक इस दौरान ड्रोन और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. मुंबई पुलिस ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा है कि गुरुवार को बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी जैसे चार पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र के तहत ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट से नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट के उपयोग सहित उड़ान गतिविधियों की अनुमति दोपहर से आधी रात तक नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -