PM Modi NDA meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन (Maharashtra Alliance) बीजेपी (BJP) ने नहीं, बल्कि ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने तोड़ा है. उन्होंने एनडीए छोड़ने वाले दलों का भी हवाला दिया. मालूम हो कि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमें अब से एनडीए के रूप में काम करना है. बीजेपी कांग्रेस की तरह अहंकारी नहीं है, इसलिए बीजेपी सत्ता से पीछे नहीं हटेगी.


क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के स्वार्थ के कारण प्रणब मुखर्जी, शरद पवार को प्रधानमंत्री पद का मौका नहीं मिला. एबीपी माझा के अनुसार ये बताया गया है कि मंगलवार शाम नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एनडीए सांसदों की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बैठक में अजित पवार गुट के सांसद भी मौजूद थे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन मेघवाल और जेपी नड्डा मौजूद रहे. एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के अहंकारी उदाहरणों का भी हवाला दिया.


जब शिवसेना हमारे साथ सत्ता में थी तो... 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''शिवसेना जब बीजेपी के साथ सत्ता में थी तो 'सामना' अखबार (Saamana News Paper) में मेरी आलोचना होती थी. अकारण विवाद उत्पन्न होंगे. हमने कई बार कष्ट झेले. आप सत्ता में रहना चाहते हैं और हमारी आलोचना करना चाहते हैं, ये दोनों चीजें एक साथ कैसे चल सकती हैं? बिहार में कम संख्या होने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद दिया गया.


एकनाथ शिंदे आये और उन्हें मुख्यमंत्री पद दिया. हमारे दोस्त हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हम साथ रहेंगे, सभी का सम्मान किया जाएगा.'' बीजेपी कांग्रेस की तरह अहंकारी नहीं है इसलिए बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं जाएगी. महाराष्ट्र के विकास के लिए तीनों पार्टियों को मिलकर काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: BJP के साथ हाथ मिलाएंगे शरद पवार? NCP अध्यक्ष बोले- 'मैं लडूंगा, लेकिन विचारधारा...'