Modi 3.0 Cabinet Ministers: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट में महाराष्ट्र से कई सांसद शामिल होंने वाले हैं. इस बार केंद्र सरकार में महाराष्ट्र की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है. दरअसल, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल के अलावा कई सांसदों को पार्टी की तरफ से मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इनमें महाराष्ट्र के बुलढाना सीट से शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव, महाराष्ट्र की रावेर सीट से सांसद रक्षा खडसे और रामदास अठावले भी शामिल हैं. 


बता दें, पिछली सरकार में नितिन गडकरी परिवहन मंत्री रहे थे. वहीं, पीयूष गोयल भी रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं, रामदास अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रहे हैं. इतना ही नहीं, रक्षा खडसे ने इस बार रावेर सीट से फिर जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है.


मालूम हो, रविवार 9 जून को एनडीए सरकार के नए मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण है. इसके लिए सांसदों को फोन के जरिए मंत्री पद की जानकारी दी जा रही है और इसी के साथ कई सांसद बेसब्री से एक कॉल का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, महाराष्ट्र से नितिन गडकरी और पीयूष गोयल और शिंदे गुट के प्रतापराव जाधव को मंत्री बनाने के लिए फोन पहुंच चुका है. वहीं, माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार गुट के कुछ और नेताओं को भी फोन पहुंच सकता है. 


शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ 11:30 बजे चाय पर मुलाकात करेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तीसरी सरकार का शपथ ग्रहण रविवार की शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा.






महाराष्ट्र बीजेपी कार्यालय में लगे शपथ ग्रहण के पोस्टर
राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुंबई में बीजेपी महाराष्ट्र पार्टी कार्यालय में मोदी 3.0 के पोस्टर लगाए गए.नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 के शपथग्रहण से पहले सामना में संजय राउत का बड़ा दावा, 'नीतीश कुमार को...'