Raj Thackeray Favorite Political Leader: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने पसंदीदा नेता को लेकर बयान दिया है. राज ठाकरे के पसंदीदा नेता कौन हैं? शरद पवार या नरेंद्र मोदी? रैपिड फायर में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राज ठाकरे ने एक अलग नेता का नाम लिया है. इस बार उन्होंने शरद पवार और नरेंद्र मोदी के काम की तुलना की है. वे 'लोकमत' के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उनका इंटरव्यू लिया.
राज ठाकरे का जवाब हो रहा वायरल
इस इंटरव्यू में अमोल कोल्हे ने रैपिड फायर में राज ठाकरे से कई सवाल पूछे. इसका राज ठाकरे ने करारा जवाब दिया. इस मौके पर अमोल कोल्हे ने पूछा, ''राज ठाकरे का पसंदीदा नेता कौन है? शरद पवार या नरेंद्र मोदी?” इस सवाल के जवाब में राज ठाकरे ने कहा, 'दरअसल, मैं इनमें से किसी को भी बहुत पसंद नहीं करता. मैं आज तक बालासाहेब ठाकरे को ही मानता हूं. मैंने हमेशा उनकी ओर देखा है."
क्या बोले राज ठाकरे?
राज ठाकरे ने कहा, “मैं पसंद से ज्यादा शरद पवार और नरेंद्र मोदी के काम की तुलना कर सकता हूं. नरेंद्र मोदी और शरद पवार की बात करें तो दोनों ही काम के 'टाइगर' हैं. किसी नेता के राजनीतिक रुख को पसंद या उससे सहमत न होना मेरे लिए स्वाभाविक है. हम इसके लिए लोगों को दोष नहीं देते हैं."
राज ठाकरे ने आगे कहा, “जब मैं नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहा था, तो वह आलोचना एक व्यक्ति के तौर पर नरेंद्र मोदी पर नहीं, बल्कि उनकी भूमिका पर थी. जब मैं कल शरद पवार की आलोचना करता हूं तो यह व्यक्ति के बारे में नहीं होगा, यह उनकी भूमिका के बारे में होगा. मैं उस पद का विरोधी हूं. लेकिन जब मैं किसी चीज के खिलाफ होता हूं, तो मैं उसमें अपना 100 प्रतिशत डाल देता हूं."
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शरद पवार ने दिए NCP में बदलाव के संकेत, बोले- देर करने से काम नहीं चलेगा