Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सीएम शिंदे की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई. मोदी ने मराठी में ट्वीट किया है, ''महाराष्ट्र की प्रगति के लिए उनकी चाहत और उनका विनम्र स्वभाव सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'महाराष्ट्र के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री' के जिक्र ने राज्य के राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है. इस पर शिंदे के बेटे ने उद्धव ठाकरे की आलोचना की है, जबकि ठाकरे समूह ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा शिंदे का विदाई उपहार था.


उद्धव ठाकरे गुट का निशाना
शिवसेना के ठाकरे समूह ने शिंदे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा. वहीं शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने टिप्पणी की कि 'मोदी का दौरा एक विदाई समारोह था.' शिवसेना प्रवक्ता सांसद संजय राऊत ने चेतावनी दी कि शिंदे को जल्द ही मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा और अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगें. इस बीच श्रीकांत शिंदे ने भी अपने एक बयान में उद्धव ठाकरे की आलोचना की है. ठाकरे गुट ने शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर संदेह व्यक्त किया, एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे की जमकर आलोचना की है. 

बता दें, महाराष्ट्र की राजनीति में एकबार फिर से अजित पवार (Ajit Pawar) के सीएम बनने की चर्चा शुरू हो गई है. उनके जन्मदिन पर कई जगहों पर 'भावी सीएम' (Maharashtra CM) लिखे पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. बता दें, महाराष्ट्र में इससे पहले देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के भी पोस्टर लगे थे.


ये भी पढ़ें: Amit Thackeray: महाराष्ट्र में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की घटना के बाद राज ठाकरे के बेटे का आया बयान, जानिए क्या कहा?