Lata Mangeshkar: राज्यसभा में बोले PM मोदी, कांग्रेस ने किया था लता मंगेशकर के भाई का अपमान
PM Modi on Lata Mangeshkar: पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिवंगत लता मंगेशकर के परिवार का अपमान किया था.
PM Modi on Lata Mangeshkar: पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिवंगत लता मंगेशकर के परिवार का अपमान किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ''सीताराम केसरी के साथ क्या हुआ सब जानते हैं. कांग्रेस ने लता मंगेशकर के परिवार का अपमान किया और उनके भाई को ऑल इंडिया रेडियो से निकलवाया था. उन्हें वीर सावरकर की कविता पढ़ने के कारण निकाला गया था.''
पीएम मोदी ने इस दौरान इमरजेंसी के दौर को भी याद किया और कहा कि कांग्रेस ने किशोर कुमार का भी अपमान किया था. पीएम ने कहा, ''इमरजेंसी में गायक किशोर कुमार का भी अपमान किया, इंदिरा के सामने न झुकने पर किशोर कुमार का अपमान किया गया.''
अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से कोई नहीं पहुंचा. इसे लेकर पार्टी की जमकर आलोचना भी हुई. इसे लेकर हो रही आलोचना पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी का बचाव किया है. पटोले ने कहा कि उनके कुछ नेता कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण नहीं पहुंचे, जबकि कुछ मुंबई से बाहर थे. उन्होंने कहा कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप रविवार शाम दादर के शिवाजी पार्क में महान गायिका के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थे.
मंगेशकर के अंतिम संस्कार में राज्य के कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति पर एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा, ‘‘पार्टी के नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, अमित देशमुख कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.’’ उन्होंने कहा कि उनकी बहन की सास का निधन हो गया था इसलिए वह वहां अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. पटोले ने बताया कि कांग्रेस के मंत्री असलम शेख और वर्षा गायकवाड़ मुंबई से बाहर थीं.
भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. मुंबई में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं थीं.
यह भी पढ़ें
Lata Mangeshkar Funeral: शाहरुख खान ने दुआ के बाद मारी फूंक, जानिए इस्लाम में इसका क्या महत्व है?