Vande Bharat Express Photo: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के लोनावाला में एक सुरंग से गुजरती नई शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक तस्वीर साझा की है. घाटी से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस की ये तस्वीर बेहद ही खुबसूरत है. रेल मंत्री वैष्णव द्वारा इस सुंदर तस्वीर को शेयर करने के बाद इस तस्वीर को रीट्वीट किया है. रेल मंत्री के ट्वीट को पीएम ने रीट्वीट करते हुए लिखा, एक फ्रेम में प्रकृति की सुंदरता और टेक्नोलॉजी का चमत्कार. ये ट्रेन मेक इन इंडिया है. वंदे भारत ट्रेनों से महाराष्ट्र को बहुत लाभ होगा.


मुंबई-सोलापुर भारत की नौवीं वंदे भारत ट्रेन है और साईंनगर शिर्डी की 10वीं है. उत्तरार्द्ध अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और आलंदी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जो पुणे के पास है.






बता दें, कल पीएम मोदी मुंबई आये थे और उन्होंने मुंबई को दो ट्रेनों की सौगात दी थी. सोलापुर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वंदे भारत एक्सप्रेस को कल हरी झंडी दिखा दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस अब नागरिकों की सेवा के लिए खुली है. सोलापुर स्टेशन पर नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया. नागरिकों ने इस एक्सप्रेस में यात्रा की और यह भी बताया की कि यात्रा कैसी रही. वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई में दो जगहों के लिए चलेगी. पहली वंदे भारत मुंबई से सिरडी के लिए चलेगी और दूसरी वंदे भारत मुंबई से सोलापुर के लिए चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर मुंबई के लोग काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Bypoll 2023: 18 फरवरी को महाराष्ट्र आएंगे अमित शाह, उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई 40 स्टार प्रचारकों की सूची