Chhatrapati Shivaji Maharaj Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण करने के एक दिन बाद, सोमवार को प्रतिमा के छत्र में से एक टाइल नीचे गिर गयी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा (Bharatiya Janata Party) को उद्घाटन करने की कितनी जल्दी रहती है. पुणे नगर निगम के निर्माण विभाग (Pune Municipal Corporation Construction Department) ने कहा कि जब टेंट और पर्दे हटाए जा रहे थे तब स्टील के किसी ढांचे से टकरा कर, शिवाजी की प्रतिमा के ऊपर लगे छत्र में से टाइल का टुकड़ा गिर पड़ा.
पुणे एनसीपी अध्यक्ष (Pune NCP President) प्रशांत जगताप (Prashant Jagtap) ने कहा, “यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्तारूढ़ दल भाजपा, केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन कर रही है. प्रतिमा को उद्घाटन के लिए सात दिन के भीतर तैयार कर दिया गया जबकि इसमें 21 दिन लगने चाहिए थे.”
नगर निगम के मुख्य इंजीनियर श्रीनिवास कौल ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में जो पर्दे और टेंट लगे थे उन्हें हटाने के दौरान स्टील के एक ढांचे से टकराने के कारण टाइल गिर गयी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj)की मूर्ति का अनावरण किया था. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति यह मूर्ति 1,850 किलोग्राम गन मेटल से बनाई गई है और इसकी उंचाई लगभग 9.5 फीट है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने ED पर लगाए वसूली के आरोप, कहा- जल्द कुछ आधिकारी जाएंगे जेल
Mumbai News: यशवंत जाधव के बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर Income Tax Department ने की छापेमारी
Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार