Maharashtra News: PM मोदी आज करेंगे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइनों का उद्धघाटन, जानिए क्यों है खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
![Maharashtra News: PM मोदी आज करेंगे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइनों का उद्धघाटन, जानिए क्यों है खास PM Modi will dedicate to the nation the new railway lines connecting Thane and Diva today Maharashtra News: PM मोदी आज करेंगे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइनों का उद्धघाटन, जानिए क्यों है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/0072b2867960bd27eb7c3ec091be7a80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Rail Lines in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) शुक्रवार को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें(Rail Lines) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए सूचित किया कि प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा.
620 करोड़ के लागत से बनी रेलवे लाइन
बयान के मुताबिक कल्याण मध्य रेलवे (Central Railway) का मुख्य जंक्शन है. देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में जुड़ता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर चला जाता है. कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार रेल मार्गों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे. उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त लाइन की योजना बनाई गई थी.
बयान में कहा गया कि ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइन लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं. ये लाइन मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी. इससे शहर में 36 नयी उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: जनता की भलाई के लिए CM Uddhav Tackeray की अपील, 'भूलने होंगे राजनीतिक मतभेद'
Mumbai: धारावी में गैंगवार में हुई हत्या के मामले में महिला समेत सात गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)