PM Modi Birthday: उद्धव बाला साहेब ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. राउत ने कुछ मुद्दों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी.
राउत ने कहा- 'मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया है. आज वहीं देश के सामने मणिपुर, कश्मीर, महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं. आने वाले साल में भी उन्हें ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा.'
शिवसेना नेता ने कहा 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इन मुद्दों से निपटने की शक्ति दें. वह सत्ता में है.'
दिल्ली के सीएम ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने कहा कि वह पीएम के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं."
उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "विश्व मंच पर भारत का मान बढ़ाने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें और हमारा राष्ट्र आपके मार्गदर्शन से लाभान्वित होता रहे."
उपराष्ट्रपति ने भी दी बधाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. एक्स पर एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके दूरदर्शी नेतृत्व, मिशनरी भावना और अनुकरणीय क्रियान्वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है. आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास में अंकित है.''
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सभ्यतागत लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को हम हमेशा संजोकर रखेंगे.
उन्होंने कहा, "ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा में लगे रहने के लिए अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं."