PM Modi Birthday: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दीं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- 'मैं उनके 2047 तक...'
PM Modi Birthday Wishes: सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के उनके संकल्प को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र भी हर संभव प्रयास कर रहा है.
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सरकार और राज्यों के दिग्गज नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है.
सीएम शिंदे ने आगे कहा, "मैं उनके 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की शक्ति की कामना करता हूं. देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र भी हर संभव प्रयास कर रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी है. देश के कप्तान प्रधानमंत्री मोदी हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
On the occasion of PM Modi's birthday, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "My birthday wishes to Prime Minister Narendra Modi. I wish him good health and long life. Under the leadership of Prime Minister Modi, India is moving towards becoming an economic superpower, I wish him… pic.twitter.com/rXPBgTjrXX
— ANI (@ANI) September 16, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दीं पीएम मोदी को शुभकामनाएं
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई दी और कामना की कि उनके अभिनव प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करें. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक शहर में हुआ था. मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है.’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं सानंद रहें.’’ नरेंद्र मोदी मोदी ने नौ जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी.