Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में गुरुवार (5 दिसंबर) को महायुति की नई सरकार का गठन हो गया. बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भव्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में, जबकि गठबंधन के सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. समारोह के दौरान शपथ के बाद एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिलने की तस्वीर भी सामने आई. शिंदे पीएम मोदी के साथ बेहद ही गर्मजोशी के साथ मिलते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने उन्हें डिप्टी CM बनने पर बधाई दी.
एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हैं और सिर झुकाते हुए अभिभावदन करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी भी इस अभिवादन को स्वीकार करते हुए शिंदे की हथेलियों को थपथपाते हुए दिख रहे हैं. इस बीच राज्यपाल हंसते और देवेंद्र फडणवीस मुस्कुराते हुए नजर आए. फिर सभी अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए.
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद
इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह का गवाह बने. इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.
महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में पिछले कई दिनों से इस बात की अटकलें थीं कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं. हालांकि उन्होंने सीएम पद को लेकर पहले ही दावेदारी छोड़ दी थी और कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फैसले को वो स्वीकार करेंगे.
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे. महायुति के घटक दलों-बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं. एकनाथ शिंदे को 57 सीटों पर जीत मिली है जबकि अजित पवार 41 सीट जीतने में कामयाब रहे. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें: पहले CM फिर डिप्टी CM पर सस्पेंस, आखिरकार महायुति की सरकार कैसे हुई तैयार? 10 बड़ी बातें