Mumbai News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 अगस्त) को महाराष्ट्र का दौरा किया. इस दौरान वह आर्थिक राजधानी मुंबई और पालघर का दौरा किया. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.


इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई में काला झंडा दिखाने के मामले में मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों  के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहित की अलग- अलग धाराओं में कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


कांग्रेस नेताओं ने दिखाए थे काले झंडे
दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुबंई पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता और पदाधिकारी बीते 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति ढ़हने से नाराज थे, उन्होंने शिवाजी महाराज के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर काले झंडे दिखाई.


प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में प्रदर्शन किया था. इस मामले में अब बीकेसी पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी, जिसकी वीडियो भी सामने आ चुकी है.


कांग्रेस के 14 नेताओं पर मामला दर्ज
बीकेसी पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काले झंडे लहराने और विरोध प्रदर्शन करने को एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रणील नायर, मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव, महिला महासचिव सना कुरैशी, रोशना शाह समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


BNS के तहत कई धाराओं में एफआईआर
पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 189 (1) (2), 190, 37 (1), 37 (3) और 135 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले सभी को धारा 45(1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'प्रधानमंत्री ने यह मान लिया कि...' पीएम मोदी की माफी पर कांग्रेस नेता नाना पटोले का तंज