PM Narendra Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जनवरी को महाराष्ट्र (Maharashtra) दौरे के पर आने वाले हैं. महाराष्ट्र में पीएम मोदी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे. इसे भारत का सबसे लंबा सागरीय पुल माना जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने महाराष्ट्र दौरे को लेकर कहा कि कल 12 जनवरी को वो राज्य के लोगों के बीच रहने के लिए बहुत उत्सुक हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  "कल जीजा माता और स्वामी विवेकानन्द की जयंती भी है. साथ ही वो नासिक में कालाराम मंदिर में प्रार्थना करेंगे और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद, वो मुंबई जाएंगे, जहां से वो अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु पर नवी मुंबई का सफर करेंगे. ये परियोजना मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना है." पीएम ये भी कहा कि नवी मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कई अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन होगा.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल सेतु का करेंगे उद्घाटन
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे. ये सेतु लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस सेतु को भारत का सबसे लंबा पुल भी बताया जा रहा है. इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि अटल सेतु देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. इस पुल पर केवल चार पहिया वाहन ही चल सकेंगे. उनकी स्पीड भी केवल सौ किमी होगी. जहां जाने में दो घंटे का समय लगता था, वहां की दूरी अब इस पूल से महज 15 मिनट में तय की जा सकेगी.


प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान उनके द्वारा राज्य में नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की भी शुरुआत की जाएगी. पीएम भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे, ये ईस्टर्न फ्रीवे को ऑरेंज गेट से जोड़ेगी. 


ये भी पढ़ें- National Youth Day: नाशिक में लगेगा एक लाख से ज्यादा युवाओं का मेला, PM मोदी के साथ मिलकर तय करेंगे भारत का भविष्य