Maharashtra Politics: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को महाराष्ट्र के बीजेपी सांसदों से जनसंपर्क बढ़ाने और सरकार के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार का मुकाबला करने को कहा. मोदी ने महाराष्ट्र से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से मुलाकात की और पहली बार चुने गए सदस्यों से संसद में उनके अनुभव साझा किए.


कौन हैं महाराष्ट्र के नए सांसद?
बीजेपी के पास पहली बार लोकसभा सदस्य बने चार सदस्य मुरलीधर मोहोल, अनूप धोत्रे, हेमंत सावरा और स्मिता वाघ हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे केंद्रीय बजट में घोषित योजनाओं और पहलों को जन-जन तक ले जाएं और सरकार के बारे में दुष्प्रचार के विपक्ष के प्रयासों को विफल करें.


पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सांसदों से कही ये बात
बैठक में शामिल बीजेपी के एक सांसद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमसे सरकार के खिलाफ विपक्ष के दुष्प्रचार को रोकने और बूथ स्तर पर हर मतदाता तक पहुंचने के लिए भी कहा.’’ बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल भी मौजूद थे. बीजेपी ने हाल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 28 सीट पर चुनाव लड़ा था. इनमें से नौ पर वह जीत हासिल करने में सफल रही. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 सीट जीती थीं.


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने जिन 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से सात पर जीत हासिल की, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने चार सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने हैं और बीजेपी ने घोषणा की है कि वह अपने सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी के साथ चुनाव लड़ेगी.


बता दें, महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई है. MVA और महायुति के नेता बैठक कर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: MVA और NDA की टेंशन बढ़ाने वाले हैं मनोज जरांगे, महाराष्ट्र के चुनावी रण में आजमाएंगे किस्मत?