Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे से पहले दक्षिण मुंबई और अंधेरी में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, यहां देखें डायवर्टेड रूट्स
Mumbai: कोलाबा, रीगल जंक्शन और पीडी मेल्लो रोड के आसपास दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक और डोमेस्टिक एयरपोर्ट से एलिवेटेड रोड के माध्यम से मरोल तक यातायात शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावित रहेगा.
![Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे से पहले दक्षिण मुंबई और अंधेरी में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, यहां देखें डायवर्टेड रूट्स PM Narendra Modi Mumbai Visit Today South Mumbai and Andheri Traffic diversion check advisory Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे से पहले दक्षिण मुंबई और अंधेरी में किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, यहां देखें डायवर्टेड रूट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/5c0b52a7b27c9fa77c51a197902319221675995907150489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार यानी आज मुंबई का दौरा करेंगे. इसको लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आम नागरिकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि '10.02.23 को एक सार्वजनिक समारोह के कारण कोलाबा, रीगल जंक्शन और पीडी मेल्लो रोड के आसपास दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. इसके साथ ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट से एलिवेटेड रोड के माध्यम से मरोल तक यातायात शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस ने आगे कहा कि सभी से अनुरोध है कि वे अपने बाहर जाने का प्लान ट्रैफिक एडवायजरी को देखते हुए बनाएं.'
वहीं दाउदी बोहरा समुदाय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि पीएम मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय की अरबी अकादमी के उद्घाटन के लिए मुंबई में अंधेरी ईस्ट का दौरा कर सकते हैं. वहीं उम्मीद है कि पीएम मोदी उद्घाटन समारोह के दौरान परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ मंच साझा करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के मुंबई के कोलाबा क्षेत्र का भी दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी 10 फरवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सीएसटीएम-सोलापुर और सीएसएमटी-शिर्डी को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी शहर में कई नागरिक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. हाल ही में यह पीएम मोदी का दूसरा मुंबई दौरा होगा.
जनवरी में भी पीएम ने किया था मुंबई दौरा
पीएम मोदी ने 19 जनवरी को मुंबई का दौरा किया था और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी और मेट्रो 2 ए और 7 लाइनों का उद्घाटन भी किया था. अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया था. उन्होंने नई उद्घाटन की गई मेट्रो लाइनों का भी दौरा किया और मेट्रो में सवारी भी की थी. वहीं पीएम के दौरे से पहले मुंबई पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी और शहर में ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)