'मुझे आश्चर्य होता है कि वो...', शरद पवार के विलय वाले बयान और राज ठाकरे के NDA में शामिल होने पर क्या बोले PM मोदी?
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कि जिस शरद पवार ने कांग्रेस को छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई. वही शरद पवार अब फिर से कांग्रेस में विलीन होने की बात क्यों कर रहे हैं?
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार (11 मई) को शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार बंद हो गया. प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटों पर सोमवार (13 मई) को मतदान होगा. वहीं वोटिंग से पहले प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राजनीतिक दल के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक इंटरव्यू में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार को विलय वाले बयान और एनसीपी में टूट के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे के NDA में शामिल होने को लेकर बातचीत की है.
प्रधानमंत्री ने लोकमत समाचार पत्र को दिए एक इंटरव्यू में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार के छोटो दलों के कांग्रेस में विलय वाले बयान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे शरद पवार को लेकर आश्चर्य होता है कि वो कहते हैं कि भविष्य में छोटे दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. क्या इससे बारामती के चुनाव के संबंध में कुछ संकेत मिल रहे हैं? या जिस तरीके से पूरा राज्य मतदान कर रहा है, क्या इसे देखकर उन्हें नैराश्य आ गया है? नहीं तो जिस शरद पवार ने कांग्रेस को छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाई. वही शरद पवार अब फिर से कांग्रेस में विलीन होने की बात क्यों कर रहे हैं?
पवार परिवार को लेकर बोले पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने अजित पवार के एनडीए में शामिल होने से पवार परिवार में पड़ी दरार को लेकर कहा कि शरद पवार वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में और उनके परिवार में जो कुछ हुआ, उसका जवाब वही दे सकते हैं. फिलहाल जिन्हें राष्ट्र प्रथम और विकास पर आधारित राजनीति करनी है, उनके लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा खुले हैं. अजित पवार हों या एकनाथ शिंदे वो एनडीए में आए, क्योंकि विरोधियों की नकारात्मक राजनीति से वो तंग आ गए थे. वो इस बात को लेकर अब निश्चिंत हुए कि हमारा देश उचित तरीके से विकास कर रहा है. इसी वजह से वो हमारे साथ आए.
राज ठाकरे को लेकर क्या बोले पीएम
वहीं प्रधानमंत्री ने राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि 'मैंने पहले ही कहा है कि देश को जो प्रथम प्राथमिकता देता है, उसका हम हमेशा स्वागत करते हैं. पिछले 10 सालों से हम अपने बल पर बहुमत में हैं. इसके बावजूद हमने हमेशा नए मित्रों का स्वागत किया है. अपने लोकतंत्र के लिए यह अच्छा है, अधिकाधिक राजनीतिक दलों को एकसाथ आकर लोगों के कल्याण के लिए काम करना कभी भी बेहतर ही होता है. राज ठाकरे हमारे लिए नए नहीं है.'
पीएम ने आगे कहा कि'उन्होंने इससे पहले भी हमें समर्थन दिया है. हमने देश के लिए अच्छा काम किया है, इस पर उनका विश्वास है. वो हमारे विचारों के साथ-साथ हमारे दृष्टिकोण का भी समर्थन करते हैं. हमें लगता है कि वो महाराष्ट्र के विकास में भी हाथ बंटा सकेंगे. इसलिए हमारा एक साथ आना केवल सत्ता के लिए या राजनीतिक गणित के लिए नहीं है. हम लोकसेवा के लिए एकसाथ आए हैं. देशहित के लिए जो भी हमारे साथ आएगा, हम उसका स्वागत ही करेंगे.'
कल इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें चौथे चरण में महाराष्ट्र के नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिर्डी और बीड लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होंगे. सोमवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में कुल 2,28,01,151 वोटर 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के अगले कार्यकाल को लेकर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल तो देवेंद्र फडणवीस बोले, 'सिर्फ 5 साल ही नहीं बल्कि...'