PM Modi Pune Visit: 'NCP प्रमुख का ये फैसला...', शरद पवार और PM मोदी के मंच साझा करने पर कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया
PM Modi in Pune: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शरद पवार और पीएम मोदी के एक मंच पर आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के साथ मंच साझा करना एनसीपी अध्यक्ष का निजी निर्णय है.
Prithviraj Chavan on Sharad Pawar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार का पुणे में एक पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करना एनसीपी प्रमुख का निजी निर्णय है.उन्होने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदान किया जाएगा और इस कार्यक्रम में पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
चव्हाण ने संवाददाताओं से क्या कहा?
इस कार्यक्रम में पवार के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को सातारा में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार का पुणे में एक पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करना एनसीपी प्रमुख का निजी निर्णय है.
ये होगा पीएम मोदी का पुणे में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे के दौरे पर होंगे. जहां सबसे पहले वह प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर में भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद पौने बारह बजे पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि 1983 में लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार का शुभारंभ किया था.
विपक्षी एकता को हो सकता है नुकसान?
आज होने वाले इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा कि, शरद पवार को पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से विपक्षी एकता में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी नेताओं ने पवार से कार्यक्रम में शामिल ने होने की विनती की है. वहीं शरद पवार ने इस पुरस्कार समारोह में जाने का निश्चय किया है. इस मामले में एनसीपी सांसद वंदन चव्हाण का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री होने के कारण नरेंद्र मोदी का सम्मान करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Pune Visit: महाराष्ट्र में फिर आएगा सियासी भूचाल? एक मंच पर दिखेंगे शरद पवार और पीएम मोदी, टेंशन में विपक्ष