PM Modi Swearing-In Ceremony: महाराष्ट्र के पुणे से पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल ने नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मुरलीधर मोहोल को बीजेपी ने पुणे से टिकट दिया था. मोहोल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धांगेकर को 1.25 लाख मतों के अंतर से हराया है.


कौन हैं मुरलीधर मोहोल?
मुरलीधर मोहोल 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के पुणे निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. मुरलीधर मोहोल की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और उन्होंने कृषि और व्यवसाय को अपना पेशा घोषित किया है. 


मुरलीधर मोहोल पुणे के मेयर रह चुके हैं. उन्होंने तीन दशक पहले बीजेपी में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. हाल के दिनों में, उन्होंने विविध सांस्कृतिक और खेल आयोजनों का आयोजन करके सामुदायिक संबंधों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया है. इन पहलों में ‘महाराष्ट्र केसरी’ जैसे आयोजनों की व्यवस्था करना और बड़े पैमाने पर रक्तदान अभियान चलाना शामिल है. मोहोल का उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ अच्छा संबंध है.


मोहोल ने अपने एक बयान में कहा, "मुझे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया था, जिसके बाद मैं प्रधानमंत्री आवास पर था. मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं."


NCP का कोई मंत्री नहीं
अजित पवार की पार्टी एनसीपी को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. अजित पवार की पार्टी एनसीपी को एक मंत्री पद मिलने की संभावना थी. लेकिन अजित पवार गुट के किसी भी नेता को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. बीजेपी राज्यमंत्री का पद देना चाहती थी. जबकि वो कैबिनेट मंत्री का पद चाह रहे थे.


मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र से कौन-कौन नेता शामिल?
बीजेपी सांसद नितिन गडकरी 
बीजेपी सांसद पीयूष गोयल
बीजेपी सांसद रक्षा खडसे
बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल
आरपीआई (ए) अध्यक्ष, रामदास अठावले
शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव


ये भी पढ़ें: 'ये डिमोशन हो जाता, इसलिए...', मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर अजित पवार गुट ने क्या कहा?