नारायण राणे और भागवत कराड को नहीं मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह? सामने आई ये बड़ी खबर
PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी आज पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेंगे. इसके साथ-साथ आज कई नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच नारायण राणे और भागवत कराड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर मोदी के साथ कई नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक महाराष्ट्र से कुल छह लोगों को दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व की ओर से मंत्री पद के लिए फोन आया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोंकण के दिग्गज नेता नारायण राणे और मराठवाड़ा के नेता भागवत कराड को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.
मोदी के दूसरे कार्यकाल में नारायण राणे सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री थे, जबकि भागवत कराड राज्य के वित्त मंत्री थे. दरअसल, उम्मीद थी कि इस बार भी नारायण राणे को कैबिनेट में जगह दी जाएगी. क्योंकि वह कोंकण में एक बड़ा चेहरा हैं. वहीं भागवत कराड हेडखिल मराठवाड़ा में एक बड़ा नाम हैं. इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि इन दोनों नेताओं को एक और मौका दिया जा सकता है. दरअसल, अब कहा जा रहा है कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें दोबारा मंत्री बनने का मौका नहीं दिया जाएगा.
बताया जाता है कि बीजेपी के दिल्ली नेतृत्व की ओर से कराड और नारायण राणे को भी फोन किया गया था. इसलिए अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि कराड और राणे मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राज्य में मराठा मतदाताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए मराठा समुदाय के नेताओं को कैबिनेट में जगह देने की कोशिश की है. मुरलीधर मोहोल, प्रतापराव जाधव को कैबिनेट में शामिल किया गया है. ये नेता आज शाम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ लेते नजर आएंगे.
भागवत कराड ओबीसी नेता हैं. उनकी जगह बीजेपी ने रक्षा खडसे को मौका दिया है. खडसे उत्तर महाराष्ट्र से हैं. इसलिए एक मराठा और ओबीसी नेता के बदले दूसरे मराठा और ओबीसी नेता को मंत्री पद का मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई एयरपोर्ट का यह वीडियो देख थम जाएंगी सांसें, आपस में टकराने से बचे दो विमान