PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी आज (9 जून) लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 60 से अधिक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें महाराष्ट्र से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद रक्षा खडसे भी शामिल हैं. खडसे पीएम मोदी के साथ टी मीटिंग में भी शामिल हुईं.


रक्षा खडसे ने कहा, ''मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी लग रही है. मैंने इतने सालों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और आगे चलकर भी जो मेरा कर्तव्य होगा वह कार्यकर्ता का ही रहेगा और आशा है मुझे कि आगे चलकर मेरे हाथ से इस देश की ज्यादा से ज्यादा सेवा होगी.''


उन्होंने कहा, ''जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है 'विकसित भारत' का, उसमें मेरा पूरा योगदान रहेगा, आज बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.''


क्या बोले एकनाथ खडसे?


रक्षा खडसे को मंत्री बनाए जाने पर उनके ससुर और एनसीपी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे ने खुशी जताई है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि रक्षाताई को मंत्री पद मिल रहा है. हमारा परिवार बहुत खुश है. रक्षाताई लगातार तीन बार से रावेर लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई हैं. इसमें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. केंद्रीय मंत्री के रूप में उनका तीसरा कार्यकाल भी अच्छा रहेगा. नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास किया. इस वजह से रक्षाताई आज शीर्ष पर जा सकीं.






रक्षा खडसे को कितने वोट मिले?


रक्षा खडसे को मंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद एकनाथ खडसे अपने परिवार के साथ शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. रक्षा खडसे ने एनसीपी के शरद पवार गुट के उम्मीदवार श्रीराम पाटिल को 272,183 मतों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है.रक्षा खडसे को कुल 630,879 वोट मिले, जबकि एनसीपी शरद पवार गुट के श्रीराम पाटिल को 358,696 वोट मिले. रावेर लोकसभा सीट जलगांव जिले में स्थित है.


ये भी पढ़ें: नारायण राणे और भागवत कराड को नहीं मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह? सामने आई ये बड़ी खबर