PM Modi Oath Ceremony: मोदी सरकार 3.0 में रक्षा खडसे ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन हैं बीजेपी सांसद?
PM Modi Oath Taking Ceremony: महाराष्ट्र के रावेर सीट से बीजेपी सांसद रक्षा खडसे ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. रक्षा खडसे, एकनाथ खडसे की बहू हैं.
PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके साथ मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू और बीजेपी सांसद रक्षा खडसे भी शामिल हैं. उन्होंने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. एकनाथ खडसे एनसीपी (एसपी) के नेता हैं.
जानिए रक्षा खडसे के बारे में सबकुछ?
रक्षा खडसे का जन्म 13 मई, 1987 को मध्य प्रदेश के खेतिया में हुआ था. जब वो सरपंच बनीं तो उस वक्त उनकी उम्र 23 साल थी. बाद में जलगांव जिला परिषद के लिए चुनी गईं. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मनीष जैन को 318,608 मतों के अंतर से हराया था. उन्होंने 26 वर्ष की आयु में 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद बनने का भी रिकॉर्ड बनाया है.
2019 में रक्षा खडसे रावेर लोकसभा के सांसद के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनी गईं. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में खडसे ने फिर से जीत कर सभी को चौंका दिया है.
रक्षा खडसे का सांसद के रूप में राजनितिक सफर
रक्षा खडसे ने 2014 में बीजेपी की टिकट पर रावेर सीट से चुनाव लड़ा था. खडसे ने एनसीपी उम्मीदवार मनीष जैन को 318,068 वोटों से हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रक्षा खडसे को दोबारा टिकट दिया. इसबार उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उल्हास पाटिल से था. खडसे ने पाटिल को 335,882 वोटों से हरा दिया. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में ये मुकाबला बीजेपी और शरद गुट के बीच हुआ. रक्षा खडसे ने श्रीराम पाटिल को 272,183 वोटों से हरा दिया.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में रक्षा खडसे को मोदी सरकार में शामिल करना अहम माना जा रहा है. अब रक्षा खडसे को कौन सा मंत्रालय मिलता है इसपर सभी की नजर रहेगी.