PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के अलावा आज कई नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मोदी सरकार में शिवसेना शिंदे गुट के नेता और सांसद प्रतापराव जाधव ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.


प्रतापराव जाधव ने महाराष्ट्र में शिवसेना की टिकट पर बुलढाणा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा सांसद बने. ये चौथी बार है जब वो जीते हैं. 






बुलढाणा सीट पर मुकाबला सेना बनाम सेना के बीच था. जाधव ने उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार नरेंद्र दगडू खेडेकर को 29,479 मतों के अंतर से हराया. जाधव महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. जाधव जमीनी स्तर पर विशेष रूप से लड़कियों के लिए शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने और किसानों के लिए आर्थिक कल्याण नीतियों के कार्यान्वयन के लिए जाने जाते हैं.


कौन हैं प्रतापराव जाधव?
प्रतापराव जाधव महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं. जाधव बुलढाणा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे कई बार लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा दोनों के लिए चुने जा चुके हैं. जाधव का राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है. उन्होंने सरपंच से लेकर विधायक तक कई पदों पर काम किया है. वह शिवसेना-बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. खास बात यह है कि वह शारंगधर शुगर मिल के चेयरमैन हैं.


प्रतापराव जाधव का राजनीतिक करियर
1995-1999: महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (पहला कार्यकाल)
1997-1999: महाराष्ट्र सरकार में खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री
1999-2004: महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (दूसरा कार्यकाल)
2004-2009: महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (तीसरा कार्यकाल)
2009: 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए (पहला कार्यकाल)
मई 2014: 16वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (दूसरा कार्यकाल)
2019: 17वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (तीसरा कार्यकाल)
2024: 18वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए (चौथा कार्यकाल)


ये भी पढ़ें: नाराजगी की खबरों के बीच अजित पवार का अल्टीमेटम 'हमने BJP से कह दिया है कि...'