Pune News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेल परियोजना के उद्घाटन के बाद पुणे में मेट्रो की सवारी की. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत भी की. पीएम मोदी के बर्ताव को लेकर बच्चों का क्या कहना आप नीचे पढ़ सकते हैं. 


पुणे में दृष्टिबाधित स्कूल की सात वर्षीय छात्रा श्रेया गढ़वे ने रविवार को मेट्रो की सवारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत को "छोटी लेकिन यादगार" बताया. गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर स्टेशन तक दस मिनट की यात्रा के दौरान, मोदी ने मेट्रो कोच के अंदर मौजूद दिव्यांग छात्रों से बातचीत की, जिनमें से कुछ दृष्टिबाधित थे.


इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री ने कियोस्क से टिकट खरीदने के बाद पुणे मेट्रो रेल परियोजना के एक हिस्से का उद्घाटन किया. पूना स्कूल ऑफ ब्लाइंड गर्ल्स की छात्रा श्रेया ने कहा कि प्रधानमंत्री "मृदुभाषी" थे और उन्होंने उन्हें सहज महसूस कराया. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए पूरे जीवन भर एक अविस्मरणीय क्षण था."


श्रेया ने कहा कि उन्हें रविवार को पुणे दौरे के दौरान पीएम के साथ संभावित मुलाकात के बारे में पता था, लेकिन यह निश्चित नहीं था. उन्होंने कहा, “मैंने आराम महसूस किया क्योंकि शुरुआत में बैठक की पुष्टि नहीं हुई थी. मुझे 11 बजे एक मैसेज आया और मुझे गरवारे मेट्रो स्टेशन पहुंच गया. जैसे ही पीएम के स्टेशन पहुंचने का समय नजदीक आया, हम सभी छात्र बहुत उत्साहित हो गए.''






PM ने की ड्रेस की तारीफ


श्रेया ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत विनम्र और मृदुभाषी थे. श्रेया ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझसे मेरा नाम, मैं कहां पढ़ाई कर रही हूं, मैं जीवन में क्या बनना चाहती हूं आदि जैसे प्रश्न पूछे. मैंने विवरण साझा किया और उन्हें बताया कि एक पार्श्व गायिका बनने के अलावा, मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं."


उन्होंने कहा कि मोदी हैरान हैं कि वह आईएएस अधिकारी बनने की सोच रही हैं. श्रेया ने मोदी के हवाले से कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि आप बहुत छोटे होने के कारण देश की सेवा करने के लिए आईएएस अधिकारी बनने की सोच रहे हैं. मोदीजी ने मेरी ड्रेस के लिए मेरी तारीफ भी की. 'आप बहुत अच्छे दिख रहे हो. , 'आप ग्रुप मैं सबसे छोटे भी हो'.


जैसे ही मेट्रो की सवारी समाप्त हुई, मैंने अपनी मां को फोन किया और बातचीत के बारे में बताया. श्रेया ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग दिव्यांगों के प्रति अपना नजरिया बदलें.


PM ने की मराठी में बात


मेट्रो कोच के अंदर मौजूद एक अन्य नेत्रहीन छात्र सतीश एकनाथ ने कहा कि पीएम के साथ बातचीत करना उनके लिए एक विशेष अनुभव था. उन्होंने कहा, “पीएम ने हमारे साथ मराठी में बात की. उन्होंने हमसे हमारे लक्ष्य के बारे में पूछा. उन्होंने मुझे जीवन में सफल होने की कामना की. यह मेरे जीवन का एक ऐतिहासिक दिन था.''


विमलाबाई गरवारे स्कूल की छात्रा रसिका शिखर ने कहा कि पीएम के साथ बातचीत उनके और अन्य छात्रों के लिए एक "सपने का क्षण" था. उन्होंने कहा, “पीएम ने हमसे कहा कि आप जो कुछ भी करते हैं, उसे बहुत अच्छे से करते हैं. दुर्भाग्य से, मेरे पास मोबाइल फोन नहीं था और मैं उसके साथ तस्वीरें नहीं ले सकती थी.''


यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 225 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत


International Womens Day: मुंबई पुलिस का महिला कर्मियों को तोहफा, कम किए गए काम करने घंटे