Mumbai Violence: मुंबई में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, सात गिरफ्तार, 40 की तलाश जारी
Mumbai News: मुंबई के मानखुर्द (mankhurd) इलाके में रामनवमी (Ram Navami) पर हिंसा में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है.
Ram Navami Violence in Mumbai: मुंबई के मानखुर्द (mankhurd) इलाके में रामनवमी (Ram Navami) पर हिंसा में शामिल होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है. हिंसा के दौरान कई कारों, ऑटो रिक्शा और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
40 लोगों को पकड़ने के लिए किया गया है टीम का गठन
अधिकारी ने कहा कि घटना रविवार रात न्यू म्हाडा कॉलोनी में हुई और इसमें दो समुदायों के लोग शामिल थे.दो मामले दर्ज किए गए हैं और हिंसा के कार्यों से जुड़े कम से कम 40 लोगों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. हमने सोमवार देर रात मानखुर्द से सात लोगों को गिरफ्तार किया और चार को हिरासत में लिया है. हालांकि वाहनों में तोड़फोड़ के लिए इस्तेमाल की गईं तलवारें, रॉड और अन्य सामान अभी तक बरामद नहीं किया गया है.
घटना के बाद पुलिस आयुक्त संजय पांडेय, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.
Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम शहरों में Petrol-Diesel पर आज कितने रुपये बढ़े, यहां चेक करें नए रेट
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल
मुंबई के मानखुर्द इलाके में रामनवमी पर कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. वह 20 से 25 गाडियों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए थे. ये घटना रात की है. हालांकि घटना के तुरंत बाद पहुंची मुंबई पुलिस के जवानों ने मामला शांत कराया और लोगों को अपने-अपने घर भेज दिया. इलाके में पूरी रात पुलिस के जवान गश्त करते रहे. घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती