Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीव वालसे पाटिल ने बताया कि उनकी सरकार ने 26/11 आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति देने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा, ''हम सहमत हैं कि निर्णय (26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान बहादुरी दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों को एक कदम पदोन्नति और वेतन वृद्धि देने के लिए) में देरी हुई है, बीच में, भाजपा सरकार भी थी लेकिन पहले से कहीं ज्यादा देर से बेहतर है.''
कसाब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति मिली
पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को 26/11 मुंबई हमलों के दौरान पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गयी है, जो 2008 से प्रभावी मानी जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च के सरकारी प्रस्ताव (आदेश) के अनुसार, इन बहादुर पुलिसकर्मियों को पदक, पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए गए थे लेकिन पदोन्नति के रूप में कोई इनाम नहीं दिया गया था, इसलिए उन्हें पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक, 15 पुलिसकर्मी उस टीम का हिस्सा थे, जिसने कसाब को पकड़ा था.
यह भी पढ़ें
Gudi Padwa 2022 Date: जानिए कब है गुड़ी पड़वा पर्व, क्या है इसका इतिहास और धार्मिक महत्व?