Yakub Memon Grave: मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन (Yakoob Memon) की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया था कि शिवसेना (Shivsena) के नेतृत्व वाली सरकार में इस याकूब मेमन की कब्र को सजाया-संवारा गया था.पार्टी ने इसके लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), शरद पवार (Sharad Pawar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता से माफी मांगने को कहा था. इस बीच मामला बढ़ता देख मुंबई पुलिस कब्र के आसपास लगी लाइटों को उखाड़ दिया है.अब शिव सेना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को याकूब की कब्र को सजाने-संवारने का काम बंद करना चाहिए. 


शिवसेना का पलटवार


बीजेपी के आरोपों पर शिवसेना ने पलटवार किया है. बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कब्र की सजावट के लिए ना बीएमसी ने एक पैसा दिया और ना ही बीएमसी की ओर से या राज्य सरकार की ओर से इसके लिए कोई मदद की गई.याकूब की कब्र का शिवसेना या बीएमसी या महाविकास आघाड़ी सरकार से माचिस की तीली बराबर भी कोई संबंध नहीं है.मुंबई महानगरपालिका के चुनाव को करीब पाकर शेलार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मुंबई की जनता के बीच गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू जनता उद्धव ठाकरे के साथ थी और उनके साथ ही रहेगी.


बीजेपी का आरोप


इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने एक ट्वीट में कहा था, ''पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई. क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? शरद पवार, राहुल गांधी और उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए.''


वहीं मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना कल तक दाऊद समर्थक थी आज वो दाऊद प्रचारक बनी है. याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी को शिवसेना ने साथ लिया है.उन्होंने सवाल उठाया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कब्र को जब मजार बनाया जा रहा था तब क्यूं कार्रवाई नहीं की. क्या उद्धव ठाकरे पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का दबाव था?


कांग्रेस ने बीजेपी पर ही उठाए सवाल


बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने उस पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि जब अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारा था, तब उसे इसीलिए समंदर में गाड़ा था,ताकि उसकी कब्र को मजार बनाकर उनके समर्थक उसका जज्बाती इस्तेमाल ना कर सकें.बीजेपी ने याकूब मेमन को जब फांसी दी तो उसके शव को परिवार वाले को क्यों सौंप दिया. बीजेपी ने अगर याकूब की डेड बॉडी रिश्तेदारों को नहीं सौंपी होती तो कब्र ही नहीं बनती, फिर इसकी सजावट का मुद्दा ही आज खड़ा नहीं होता.


वहीं विधान परिषद में शिव सेना के नेता अंबादास दानवे ने एक ट्वीट में लिखा, ''बताया गया है कि मुंबई और मुंबईकरों को तबाह करने की साजिश रचने वाले याकूब मेमन की कब्र को संवारने का काम चल रहा है. सरकार को तुरंत इस काम को बंद कर इस काम की जांच करनी चाहिए, यह भी सामने आना चाहिए कि यह हिम्मत किसने की है.''


ये भी पढ़ें


हाजी अली दरगाह में लगेगा दुनिया का सबसे ऊंचा पोल जिस पर फहराएगा तिरंगा, पीएम मोदी को भेजा जाएगा निमंत्रण


गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के वक्त सुरक्षा में सेंध! आंध्र प्रदेश के सांसद का PA बताकर घंटों आसपास घूमता रहा शख्स