Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर में चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित आवास से लगभग एक लाख रुपये कीमत की हीरे का नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई. गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर अंसारी है, जिसकी उम्र 37 साल है. बता दें अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और पूनम ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती हैं. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था.
इस दौरान उसने कीमती सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की है.
अनमोल के दुबई से लौटने पर हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, चोरी के बारे में मालूम तब हुआ जब पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटे और उन्होंने कैश और कीमती सामान की जांच की. इस दौरान अनमोल को पता चला कि सामान गायब है. उन्होंने इस बारे में अपनी मां से बात की. हाउस हेल्पर से भी बात की.
इसके बाद पूनम ढिल्लों के मैनेजर संदेश चौधरी ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पेंटरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ में समीर अंसारी ने कुबूल किया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.