Cabinet Expansion in Maharashtra: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में सरकार बने एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि कल यानी 5 अगस्त को जो कैबिनेट का संभावित विस्तार होने वाला था वो भी टल गया है. यानी अभी और इंतजार करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही कैबिनेट का विस्तार होने की उम्मीद है. बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर मुलाकात की.
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से याचिका दायर की गई थी कि उन्हें ही असली शिवसेना माना जाए और पार्टी के सिंबल का अधिकार भी मिले. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को लेकर चुनाव आयोग को निर्देश दिए हैं कि एकनाथ शिंदे की याचिका पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जाए. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि वो महाराष्ट्र के हाल के राजनीतिक संकट से संबंधित मामलों को संविधान पीठ के पास भेजने पर सोमवार तक फैसला लेगी. इसके अलावा याचिका को लेकर पीठ ने कहा कि हम इस पर फैसला लेंगे कि मामले को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा जाए या नहीं.
30 जून को हुआ था शिंदे-फडणवीस का शपथ
30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से ही कैबिनेट का विस्तार लटका हुआ है. इसको लेकर विपक्षी दल एनसीपी और कांग्रेस ने कई बार शिंदे और फडणवीस पर निशाना भी साधा है.
Maharashtra Politics: 'वर्षा' के बाहर लगी CM एकनाथ शिंदे की नेम प्लेट, कब शिफ्ट होंगे मुख्यमंत्री?