INDIA Alliance: मुंबई में पोस्टर वॉर जारी, INDIA अलायंस की मीटिंग वाली जगह लगे सीएम एकनाथ शिंदे के पोस्टर
मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक जारी है. इस बीच मुंबई में पोस्टर वॉर जारी है. विपक्षी नेताओं के पोस्टर्स के बीच कुछ अन्य ऐसे पोस्टर भी सामने आए हैं, जिन्हें गठबंधन पर हमला माना जा रहा है
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक जारी है. 31 अगस्त यानी गुरुवार की बैठक के बाद शुक्रवार को भी एक बैठक होनी है. इस बीच मुंबई में पोस्टर वॉर जारी है. विपक्षी नेताओं के पोस्टर्स के बीच कुछ अन्य ऐसे पोस्टर भी सामने आए हैं, जिन्हें अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्षी गठबंधन पर हमला माना जा रहा है. गुरुवार को भी कुछ पोस्टर्स सामने आए थे.
अब शुक्रवार को इंडिया अलायंस की मीटिंग वाली जगह के पास सीएम एकनाथ शिंदे के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर पर सीएम एकनाथ शिंदे की फोटो लगाकर लिखा गया है- 'मेहनती,प्रामणिक और निडर.'
इसके अलावा शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में मराठी में लिखा गया है- 'मी शिवसेनेची कॉंग्रेस होऊ देणार नाही' यानी मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा. हालांकि इस पोस्टर पर किसी दल या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि पोस्टर शिंदे गुट की शिवसेना की ओर से लगाया गया है. शिंदे गुट ने इस पोस्टर के जरिए उद्धव गुट पर निशाना साधा है. यह पोस्टर उसी जगह के करीब लगाया गया था जहां इंडिया अलायंस की बैठक हुई थी.
नीतीश कुमार के भी लगे पोस्टर
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी पोस्टर लगाए गए थे. इस पर लिखा हुआ था - देश मांगे नीतीश. जदयू के नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का पीएम फेस बनाया जाना चाहिए. हालांकि नीतीश कुमार इससे इनकार करते रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने संयोजक पद के लिए भी कई बार इनकार किया है.