Power Crisis: देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी के साथ बिजली (Electricity) की डिमांड भी खासी बढ़ गई है. लेकिन बिजली की मांग में तो बेतहाशा इजाफा हो रहा है लेकिन इसकी उपलब्धता में भारी कमी देखी जा ररही है. नतीजतन इस समय देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर उत्तराखंड़ (Uttarakhand), महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkahand) समेत तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों जमकर पॉवर कट (Power Cut) हो रही है, इस कारण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं,
उत्तर प्रदेश में कोयले का सिर्फ 26 फीसदी स्टॉक ही बचा है
बता दें कि उत्तर प्रदेश के थर्मल पावर स्टेशनों के पास जरूरत के अनुपात में सिर्फ कोयले का स्टॉक सिर्फ 26 फीसदी ही बचा हुआ है. ऐसे में देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राजय में बिजल संकट गहराने की संभावना बढ़ गई है. वहीं बताया जा रहा कि अप्रैल महीने में भयंकर गर्मी की वजह से बिजल की डिमांड सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
किन राज्यों के पास कोयले का कितने दिन का स्टॉक बचा है
जानकारी के मुताबिक यूपी के पास महज सात दिनों का स्टॉक ही बचा हुआ है. वहीं हरियाणा के पास आठ दिनों का कोयले का स्टॉक बचा है, जबकि राजस्था रे पास 17 दिन का कोयले का स्टॉक है. वहीं मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी कोयले के स्टॉक की स्थिति इसी तरह की है. इन सबके बीच उर्जा मंत्रालय ने कोयले की कमी की वजह से बिजटी संकट उत्पन्न न हो इस पर गौर फरमाते हुए कोयले का आयात बढ़ाने की मांग की है.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बिजली संकट बढ़ा
उत्तराखंड भी इस समय बिजली संकट से जूझ रहा है. वर्तमान में पहाड़ी राज्य में 15 मिलियन यूनिट की तुलना में मुश्किल से पांच मिलियन यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में जमकर बिजली कटौती हो रही है. वहीं गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की मांग 44 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुकी है.
महाराष्ट्र में गहराया बिजली सकंट
महाराष्ट्र में भी बिजली की किल्लत हो रही है. बिजली संकट को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियो के साथ तीन घंटे की बैठक भी की थी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र को 25 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है लेकिन यहां सिर्फ 21 से 22 हजार मेगावाट बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है.
पंजाब में भी बिजली की हो रही किल्लत
पंजाब में भी बिजली की भारी डिमांड हो रही है लेकिन उपलब्धता बेहद कम है इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पंजाब में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यकर्ताओं के साथ राजपुरा थर्मल पावर प्लांट के बाहर धरना भी दिया था. इस दौरान उन्होंने आप सरकार पर निशाना लाधते हे कहा कि केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था लसेतिन बिजली तो सिर्फ 3 घंटे ही मिल रही है.
झारखंड में भी गहराया बिजली संकट
झारखंड राज्य भी बिजली संकट से जूझ रहा है. यहां दिन के समय 1200 से 1400 मेगावॉट बिजली की जरूरत होती है वहीं शाम से समय 2200 से 2400 मेगावॉट बिजली चाहिए. वहीं बिजली संकट को देखते हुए झारखंड विद्युग निगम लिमिटेड ने लोगों से शाम के 7 बजे से रात के 11 बजे तक एसी, व बिजली से चलने वाले तमाम उपकरणों को ना चलाने की अपील की है. वहीं सीएम सोरेन ने बिजली कटौती को लेकर कहा कि इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई