जीशान सिद्दीकी पर BJP नेता मंगल प्रभात लोढा बोले- 'जब जंगल में आग लगती है तो...'
Maharashtra Politics: जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस के एक अहम पद से हटाए जाने की तुलना बीजेपी के एक नेता ने 'जंगल में लगी आग' से की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रूपी जंगल में आग लग गई है.
Maharashtra News: कांग्रेस ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को यूथ कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया जिसके बाद जीशान ने कांग्रेस पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं, अब इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढा (Mangal Prabhat Lodha) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि जब जंगल में आग लगती है तो सबको भागना पड़ता है.
लोढा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. कांग्रेस को लेकर अलग-अलग तरह की बातें आती रहती हैं. लेकिन जब जंगल में आग लगती है तो सबको जंगल छोड़कर भागना पड़ता है. कांग्रेस रूपी जंगल में आग लग गई है तो सबको नए घर तलाशने होंगे. कांग्रेस के अंदर 15-20 साल से लगातार एक परिवार की ताकत के कारण लोग अपने आपको घुटा हुआ महसूस करते हैं. यह स्वाभाविक नतीजा है.'' क्या कांग्रेस का कोई नेता बीजेपी के संपर्क में है? इस सवाल पर लोढा ने कहा कि ''हमारे संपर्क में कोई नहीं हैं.''
कांग्रेस पर जीशान ने लगाया था यह आरोप
उधर,दो दिन पहले मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए जीशान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है. वांड्रा (पूर्व) से विधायक सिद्दीकी ने यह भी दावा किया था कि सभी दलों के मुकाबले कांग्रेस में सबसे खराब सांप्रदायिकता है और उन्हें अपने धर्म के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
#WATCH | On removal of Zeeshan Siddique as the president of Mumbai Youth Congress, Maharashtra Minister & BJP leader Mangal Prabhat Lodha says, "...When there is a fire in a forest, people have to flea from there. Due to one family being in power in Congress, others feel… pic.twitter.com/MtywrHii9o
— ANI (@ANI) February 23, 2024
जीशान ने कांग्रेस छोड़ने के दिए संकेत
जीशान सिद्दीकी ने यह भी कहा था कि एक सप्ताह पहले तक मैं कहता था कि कांग्रेस में रहूंगा लेकिन यह अब नहीं कह सकता कि इसमें रहूंगा या नहीं. जीशान ने कहा था, ''मैं (पहले) अपने समर्थकों के साथ अपने राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा करूंगा.'' जीशान को तब पद से हटाया गया है जब कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी ने हाल में पार्टी छोड़ दी थी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- कौन हैं युगेंद्र पवार? लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार को दिया झटका