Pradhan Mantri Awas Yojana Maharashtra 2024: केंद्र सरकार ने सोमवार (23 दिसंबर) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के लोगों को बड़ी सौगात दी. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लिए 20 लाख नए मकानों को मंजूरी देने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का आभार जताया.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लिए 20 लाख नए मकानों को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद.'
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि ग्रामीण विकास मंत्रालय सभी के लिए आवास के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2016 से भारत सरकार की एक प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) को लागू कर रहा है.
महाराष्ट्र में गरीबों के लिए बनेंगे 637089 घर
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण परिवारों को सहायता प्रदान करना है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 अगस्त 2024 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण के लिए योजना को मार्च 2029 तक पांच और वर्षों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है.
केंद्र सरकार ने अंतिम रूप से स्वीकृत बजट से वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान महाराष्ट्र के लिए 6,37,089 घरों का आवंटन किया है. पत्र में कहा गया है कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान आपके राज्य के लिए 13,29,678 घरों के अतिरिक्त लक्ष्य को मंजूरी दी है.
यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आपके राज्य के लिए संचयी लक्ष्य 19,66,767 घर होंगे. मैं,0 इस अवसर पर आपके राज्य में पीएमएवाई-जी के सफल कार्यान्वयन के प्रति इस मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा.
अजित पवार से क्यों नाराज हैं छगन भुजबल? सुभाष देसाई का बड़ा दावा, 'उनका झगड़ा...'