Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि विपक्ष ने जो प्रचार किया हम उससे पीछे रह गए. उन्होंने कहा कि ⁠संविधान बदलने को लेकर यह गलतफहमी सिर्फ दलित ही नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय में भी पैदा हुई. यदि कोई परिवर्तन करना हो तो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान विपक्ष ने संविधान बदलने की बात को जोर शोर से उठाया था और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. बीजेपी के 400 पार के नारे को लेकर विपक्ष के नेताओं ने लोगों के बीच जाकर कहा कि ये संविधान बदलने के लिए इतनी सीटें चाह रहे हैं.


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?


उधर, न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र एनडीए कुनबे में मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में हम लोगों से इंडिया गठबंधन को सिर्फ 2 लाख वोट ज्यादा मिला है. मुंबई में हमारे वोट बैंक ज्यादा हैं. इन लोगों ने चुनाव के दौरान गलत नैरेटिव सेट किया था, जिसे हम रोक नहीं सके. विपक्ष ने संविधान बदलने की बात करते हुए दलितों और आदिवासियों को गुमराह किया. इनका नैरेटिव आने वाले विधानसभा चुनाव में काम नहीं करेगा.


महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें?


बता दें कि महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए यानी महायुति को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई. बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा. वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 9 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा शरद पवार के खेमे वाले एनसीपी के खाते में 8 सीटें गईं. इसके साथ एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई.


ये भी पढ़ें:


'अजित पवार को देर से ही सही, एहसास हुआ होगा कि...', मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बोली कांग्रेस