Narendra Modi 3.0 Cabinet: केंद्र की नई सरकार का आज शपथग्रहण समारोह है. बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट की एनसीपी सरकार में शामिल नहीं हो रही है. इस बीच एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दावा करते हुए कहा है कि कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को एक स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री मिलेगा लेकिन ये मेरे लिए एक तरह से डिमोशन होता.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री था, इसलिए यह मेरे लिए डिमोशन होगा. हमने बीजेपी नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उन्होंने हमें पहले ही कहा है कि बस कुछ दिनों तक इंतजार करें, वे समाधान के लिए कदम उठाएंगे.''
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को राज्य मंत्री की पेशकश की गई है, लेकिन पार्टी कैबिनेट रैंक पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि चूंकि एनसीपी ने जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा था उनमें से केवल एक पर जीत हासिल की, इसलिए उसे राज्य मंत्री पद की पेशकश की गई है. इस बीच, एनसीपी के एकमात्र सांसद सुनील तटकरे को मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
महाराष्ट्र में महायुति को कितनी सीटें?
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को कुल 17 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली. वहीं, अजित पवार गुट की एनसीपी को महज एक सीट पर जीत मिली है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी चार सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें एकमात्र रायगढ़ सीट पर उसे जीत मिली.
बारामती, शिरूर और उस्मानाबाद में उसे हार का सामना करना पड़ा. पवार को सबसे बड़ा झटका उनके गृह क्षेत्र बारामती में लगा जहां उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को अजित पवार की चचेरी बहन और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: