Praful Patel On Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के 'राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखने' वाले बयान पर एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये उनका निजी मामला है, उनके परिवार का विषय है और ऐसे में इस कुछ कहना सही नहीं है.
एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, ''वो हमारे महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं और एनसीपी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अगर कुछ कहा है तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस बारे में और कुछ कहना उचित है.''
अजित पवार ने क्या कहा था?
दरअसल महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले वोटर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अजित पवार राज्य भर में ‘जन सम्मान यात्रा’ निकाल रहे हैं. अपनी इसी यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने माना है कि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारकर गलती की.
मंगलवार (13 अगस्त) को ‘जन सम्मान यात्रा’ के दौरान अजित ने कहा, ''मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. राजनीति को घर-परिवार से अलग रखना चाहिए. मैंने सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की. ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन एनसीपी के संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया था. अब मुझे लगता है कि यह निर्णय गलत था.''
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरीं थीं. सुप्रिया सुले, अजित पवार के चाचा शरद पवार की बेटी हैं. हालांकि, इस चुनाव में सुनेत्रा पवार को हार का मुंह देखना पड़ा था. बाद में अजित पवार ने सुनेत्रा को राज्यसभा के लिए खड़ा किया था और वो निर्वाचिंत हुईं.
ये भी पढ़ें: