Praful Patel On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान के बीच एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमने हाइड्रो पावर, विंड पावर और अब सोलर पावर पर काम किए हैं, जो ऊर्जा के बहुत ही प्रभावी विकल्प हैं. 


इस पर बीच में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "आपके कहने का मतलब यह है कि हम किसी 'चक्रव्यूह' में नहीं फंसे हैं. प्रफुल्ल पटेल ने उनकी बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि हम कोई भी 'चक्रव्यूह' में नहीं फंसे हैं सर. 'चक्रव्यूह' की बात का कोई आधार नहीं है. 






एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, ''इसमें क्या हो गया है कि यहां के यशस्वी काम की वजह से वो 'चक्रव्यूह' में फंस गए, इसलिए ये 'चक्रव्यूह' दूसरी तरफ से बताने की कोशिश की जाती है."


बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (30 जुलाई) को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बजट 2024 को लेकर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन उनकी पार्टी और विपक्ष चक्रव्यूह को तोड़ने का काम करता है.


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसा कर मारा था. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है.'' उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा 4 और लोगों का नाम लिया. हालांकि इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताई.


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा, 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया. बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया. अन्नदाता ने आपके चक्रव्यूह से निकलने के लिए आपसे सिर्फ एक चीज मांगी है कि MSP की कानूनी गारंटी दे दीजिए, लेकिन नहीं दिया गया.''


ये भी पढ़ें:


'...किसके कहने पर आए', जब उद्धव ठाकरे के घर के बाहर मराठा प्रदर्शनकारियों से भीड़ गए अंबादास दानवे