Praful Patel On Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट मंगलवार (23 जुलाई) को पेश किया. विपक्ष लगातार इस बजट की आलोचना कर रहा है. इस बीच महाराष्ट्र में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र के बजट की तारीफ करते हुए विरोधियों को जवाब दिया है.


एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''बजट में महाराष्ट्र और अन्य सभी राज्यों के लिए कई योजनाएं हैं. अगर दो राज्यों का विशेष उल्लेख (बजट भाषण में) मिलता है, तो किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब बिहार और झारखंड अलग हुए थे, तो बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग भी उठाई गई थी.''






उन्होंने आगे कहा, ''इसी तरह, जब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को अलग किया गया, तो पुनर्गठन अधिनियम में कई प्रावधानों का उल्लेख किया गया था, अगर सरकार आज उन प्रावधानों को पूरा कर रही है, तो इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.'' 


एनसीपी सांसद ने महाराष्ट्र को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''जहां तक महाराष्ट्र का सवाल है 1 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रोजक्ट्स का प्रधानमंत्री जी ने भूमिपूजन और उद्घाटन 8 दिन पहले किया है. इतना ही नहीं 76 हजार करोड़ रुपये का वहां पर केंद्र की ओर से पोर्ट आने वाला है, जिसकी वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 10 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां और रोजगार मिलने वाला है.''


बता दें कि संसद परिसर में बुधवार (24 जुलाई) को INDIA गठबंधन के नेताओं ने बजट में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस की संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे. 


विपक्ष के नेताओं ने अपने हाथों में डिमांड करती तख्तियां पकड़ रखी थीं. जिसमें लिखा था कि NDA ने 'इंडिया' को नजरअंदाज किया. भारतीय राज्यों को उनका हक दें.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाले हैं अखिलेश यादव? सपा के लिए सेट कर दिया सीटों का टारगेट