Prafull Patel on Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने के लिए केंद्र सरकार विधेयक पेश करना चाहती है. इसको लेकर अब महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'जब बिल आएगा तब हम हमारा स्टैंड रखेंगे. हम सेकुलर पार्टी के रूप में इस गठबंधन में काम कर रहे हैं.' 


प्रफुल पटेल ने आगे कहा कि वह हमेशा अपना मत रखते आए हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर भी उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध किया था और कहा था कि योगी सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए. ऐसे में यह अजित पवार के लिए मुश्किल की घड़ी हो सकती है क्योंकि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है.


सदन में पेश हो सकता है बिल
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल संसद में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल समेत कई अहम विधेयक पटल पर रखे जा सकते हैं. अगर इस बिल में संशोधन होता है तो वक्फ बोर्ड के संपत्ति नामित करने का अधिकार सीमित हो जाएगा. संपत्ति पर दावा करने के लिए सत्पायन अनिवार्य होगा. हालांकि, अभी सरकार ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. 


मालूम हो, साल 2013 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन किया था, जिसके जरिए वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार किया गया था. अब रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों ने दावा किया है कि केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाने वाला यह कदम मुस्लिम समुदाय की मांगों के अनुरूप है. नए संशोधन का मकसद केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य बोर्डों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना होगा.


 


यह भी पढ़ें: राज ठाकरे ने 2 सीटों पर किए उम्मीदवार की घोषणा, महाराष्ट्र में बढ़ाई BJP की टेंशन