Praful Patel on Delhi Airport Accident: दिल्ली में भारी बारिश से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. साथ ही छह अन्य लोग घायल भी हो गए. इस हादसे को लेकर विपक्ष बीजेपी समेत केंद्र सरकार को घरे रहा हैं. वहीं 


प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जो आज ये दुर्घटना हुई है उसका हम सभी को अफसोस है. पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाए हैं. इस 15 साल पहले बड़ी नामवर कंपनी ने बनाया था, अब इतने समय बाद ये कैसे हुआ ये तो जांच ही बता पाएगी. इससे हमें यही सीखना है कि इसमें जो कमी रह गई उसे कैसे दूर किया जाए. इस पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.


 






पहले सिर्फ सीमेंट कॉन्क्रीट के बिल्डिंग बनती थी, लेकिन अब पूरी दुनिया में रेलवे स्टेशन पर, एयरपोर्ट पर स्टील और ग्लास के बिल्डिंग बनती हैं. अगर इनमें कोई कमी रह भी जाती है तो हमारे सामने ये चुनौति होनी चाहिए कि इसे कैसे दूर किया जाए न कि इस पर राजनीति होनी चाहिए.


हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को तड़के ढह जाने के बाद यहां से विमानों का संचालन अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही सड़कों पर यातायात बाधित होने के कारण कार्यालय, विद्यालय, कॉलेज या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के जा रहे हजारों यात्री घंटों फंसे रहे.


ये भी पढ़ें


मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, बजट में अजित पवार का बड़ा ऐलान