Maharashtra News: हाल ही में एनसीपी में बगावत करने वाले सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि जब हम शिवसेना (Shiv Sena) की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी (BJP) के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं. प्रफुल्ल पटेल ने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ चले गए थे और अब वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं.


पटना में विपक्षी दल की बैठक का किया जिक्र


प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में कहा, "मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ. वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 में से लोकसभा में केवल 1 सांसद हैं और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं. उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे... हमने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया. देश और अपनी पार्टी के लिए यह फैसला लिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं." अजित पवार गुट की बैठक के बाद उन्होंने ये बात कही.



क्या बोले छगन भुजबल?


अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमारे साथ 40 से ज्यादा विधायक हैं. इसमें से कुछ लोग ट्रैफिक में फंस गए और कुछ दूसरे राज्यों में हैं लेकिन उन्होंने हलफनामे पर दस्तखत किया है. यह सच है कि लोग इसके बाद (कानूनी) कार्रवाई के बारे में पूछेंगे... हमने यह कदम उठाने से पहले सभी चीजों पर विचार किया है.


बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा बुधवार को मुंबई में बुलाई गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक में पार्टी के 53 में से कम से कम 35 विधायक शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने ये दावा किया. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: शरद पवार ने बागी नेताओं के खिलाफ बनाया ये प्लान, छगन भुजबल के गढ़ से भरेंगे हुंकार