Maharashtra News: क्या लोकसभा चुनाव में अजित पवार (Ajit Pawar) गुट को नुकसान हो रहा है? क्या उसे पारंपरिक वोट नहीं पड़े हैं? ऐसी बातें प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के बयान के बाद की जा रही हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी की बैठक मुंबई के गरवारे क्लब में हुई. इस बैठक में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी को पारंपरिक वोट नहीं मिलने से पार्टी को नुकसान हो रहा है.


मुंबई तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल ने बैठक में कहा, ''लोकसभा चुनाव के नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. इस चुनाव ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता के बीच भी संविधान को लेकर सवाल उठाए हैं. संविधान को लेकर महाराष्ट्र में बहुत भ्रम है. चूंकि 400 का नारा हमारा है, इसलिए हमें 400 पार करने के लिए इस मुद्दे और प्रचार को नियंत्रित करना होगा. एनसीपी को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि हमें अपने पारंपरिक वोट नहीं मिल रहे हैं."


न अपने पक्ष का ना दूसरे पक्ष का मिला वोट- प्रफुल्ल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस चुनाव में पहले हमें न तो अपने पक्ष का वोट मिला और न ही दूसरे पक्ष का वोट मिला. हमें विश्वास है कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार बनेगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनडीए का एक हिस्सा है. छगन भुजबल इस चुनाव में रहने वाले थे. केंद्रीय नेताओं ने जोर दिया था कि छगन भुजबल को चुनाव लड़ना चाहिए, दुर्भाग्य से, सीएम एकनाथ शिंदे ने जोर दिया, इसलिए हमें वह सीट सेना के लिए छोड़नी पड़ी. हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है. हम चाहते हैं अपनी पार्टी को मजबूत करें. हम महागठबंधन में हैं इसलिए उस महागठबंधन को भी मजबूत करना हमारा काम है.''


विधानसभा चुनाव में मिलेंगी ज्यादा सीटें- प्रफुल्ल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''सावधानी बरती जानी चाहिए ताकि विधानसभा चुनाव में लोकसभा जैसी स्थिति न हो. हम निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि एनसीपी को अधिक सीटें मिलें. छगन भुजबल ने जो कहा वह सही है. भुजबल भी निर्णय लेने की प्रक्रिया में हमारे साथ होंगे.'' पटेल ने कहा, ''इस बार सीटिंग-वेटिंग के आधार पर सीटों का बंटवारा नहीं होगा. यह तय है कि हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी. हमारी ताकत ज्यादा है. हम उसी हिसाब से सीटें लेंगे. लेकिन चुनाव और जीतने की क्षमता भी अहम है.''


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर कहां कितना हुआ मतदान? चुनाव आयोग ने जारी किया लेटेस्ट आंकड़ा