महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति छोड़ ये पार्टी बदलेगी पाला? एक तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा
Maharashtra Politics: प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू काडू ने महायुति को अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने अपनी कई मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इस बीच वह विपक्षी दल के नेता से मिले हैं.
![महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति छोड़ ये पार्टी बदलेगी पाला? एक तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा prahar janshakti party leader Bachchu Kadu meets ncp sp chief sharad pawar महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति छोड़ ये पार्टी बदलेगी पाला? एक तस्वीर ने बढ़ाया सियासी पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/aed0c89579ff95a62a41e468bd2b6e7f1723268893234490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महायुति की घटक दल प्रहार जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू काडू (Bachchu Kadu) ने शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की है. बच्चू काडू ने अपनी मांगों को लेकर महायुति सरकार को अल्टीमेटम दिया था और उसके एक दिन बाद शरद पवार से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है.
प्रहार जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू काडू ने पुणे के मोदी बाग स्थित शरद पवार के आवास पर उनसे सद्भावना मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर खुद शरद पवार ने 'एक्स' पर पोस्ट किया है.
क्या MVA से हाथ मिलाएंगे बच्चू काडू?
बच्चू काडू ने कहा था कि वह महागठबंधन के कामकाज से सहमत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि सरकार हमारी मागों को स्वीकार करे नहीं तो वह अपने क्षेत्र तलाश करेंगे. ऐसा कहने के अगले ही दिन उनकी शरद पवार से मुलाकात हुई है. जो इस ओऱ इशारा कर रही है कि वह महाविकास अघाड़ी से हाथ मिला सकते हैं.
बच्चू काडू ने की है ये मांग
बच्चू काडू ने कुछ मांगें राज्य सरकार के सामने रखी हैं. इनमें स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को तुरंत लागू करने, प्याज की गारंटी देर नाफेड का हस्तक्षेप रोकने, निर्यात प्रतिबंध की अलग नीति बनाने, किसानों की ऋण माफी, अलग घरकुल योजना, अलग स्टॉल नीति का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा वजीफा की मांग शामिल है.
बच्चू कडु के मांग प्याज निर्य़ात को लेकर ऐसे समय में आई है जब खुद डिप्टी सीएम अजित पवार प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के कदम को गलती बताया है.अजित पवार ने हाल ही में कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध एक गलती थी और इसके लिए अजित पवार ने माफी भी मांगी. अजित पवार ने कहा, ''प्याज के निर्यात पर दोबारा प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. मैंने केंद्र सरकार को बता दिया है और राज्य सरकार में हम इस बात पर सहमत हैं कि प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- 'उद्धव ठाकरे दिल्ली से खाली हाथ लौटे क्योंकि...', शिवसेना यूबीटी प्रमुख पर बीजेपी का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)