महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की बची हुए सीटों पर दो चरणों की वोटिंग बाकी है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. वो महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के चीफ प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दे दिया है.


प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया कि वो लिखित में दें कि जून में लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद भी वह कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी को समर्थन देंगे. उन्होंने संदेश जताया कि चुनाव नचीजों के बाद उद्धव ठाकरे की निष्ठा राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और राष्ट्रीय स्तर पर 'इंडिया' ब्लॉक के प्रति बनी रहेगी.


इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी से औपचारिक प्रतिबद्धता की मांग की कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव तक वह महाविकास अघाड़ी का हिस्सा बनी रहेगी. उन्होंने एमवीए में 'खटास' की ओर इशारा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे वोटर्स को ये आश्वासन लिखित में क्यों नहीं दे सकते. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि जनता के सामने सबकुछ साफ हो जाना चाहिए, वरना इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा. 


बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की कवायद लंबी चली. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने राहुल गांधी के साथ मंच तक साझा किया था लेकिन बाद में बात नहीं बनी.


प्रकाश आंबेडकर की पार्टी महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बारामती सीट पर उन्होंने शरद पवार को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं और उनका मुकाबला भाभी सुनेत्रा पवार से है. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं.


कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड ने पूर्व सांसद प्रिया दत्त से की मुलाकात, क्या हुई बात?