Maharashtra Lok Sabha Election: प्रकाश आंबेडकर ने तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार, जानिए अब किसपर लगाया दांव
VBA Candidates List: महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखी जा रही है. प्रकाश आंबेडकर ने कुछ ही दिन बाद परभणी समेत तीन सीटों से उम्मीदवारों को बदल दिया है.
Prakash Ambedkar VBA Candidate List: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कई जगहों पर राजनीतिक दल अपने घोषित उम्मीदवारों का नाम वापस ले रहे हैं और नए चेहरों की घोषणा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में टिकट शेयरिंग के मुद्दे की अगर बात करें तो इस मामले में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी अन्य पार्टियों से काफी आगे है. इस बीच कई ऐसी भी सीट है जहां से प्रकाश आंबेडकर ने अपने उम्मीदवार बदले हैं.
वंचित बहुजन आघाड़ी ने गुरुवार को परभणी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदलकर सबको चौंका दिया है. VBA अध्यक्ष ने इसके अलावा रामटेक और यवतमाल-वाशिम से भी अपने प्रत्याशी बदले हैं.
इससे पहले वंचित बहुजन आघाड़ी ने परभणी से बाबासाहेब उगले की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. हालांकि, अब उनकी जगह जलवायु वैज्ञानिक पंजाबराव दख को नामांकित किया गया है. पंजाबराव दख ने गुरुवार को परभणी से वंचित के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. परभणी से महाविकास अघाड़ी से संजय उर्फ बंडू जाधव और महायुति से महादेव जानकर मैदान में हैं. अब देखना होगा कि पंजाबराव दख इस चुनाव में उनके सामने कितनी चुनौती खड़ी कर पाएंगे.
वंचित बहुजन अघाड़ी ने अब तक 19 लोकसभा क्षेत्रों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. इनमें से तीन उम्मीदवारों को प्रकाश आंबेडकर ने बदल दिया है. शंकर चहांदे को पहले रामटेक के VBA की तरफ उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि, शंकर चहांदे ने निर्दलीय बागी उम्मीदवार किशोर गजभिये को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह तकनीकी कारणों से अपना नाम वापस ले रहे हैं. यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र में वंचित ने पहले सुभाष पवार को मैदान में उतारा था. हालांकि इसके बाद वंचित ने अचानक अपना फैसला बदल लिया और युवा चेहरे अभिजीत राठौड़ को मौका देने का फैसला किया.