Vanchit Bahujan Aghadi: वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि MVA फूटने लगा है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मुंबई नगर निगम में MVA के साथ नहीं लड़ेगी बल्कि स्वतंत्र रूप से लड़ेगी. वे बुधवार (17 मई) को मुंबई में बोल रहे थे. प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “हालांकि हम अलग-अलग पार्टियों से हैं, देवेंद्र फडणवीस और मेरे बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं. इसलिए मुझे किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है."


प्रकाश अंबेडकर ने दिया बड़ा बयान
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे मुंबई नगर निगम में एक निर्दलीय के रूप में लड़ेंगे न कि महा विकास अघाड़ी में. इससे MVA फूटने लगा है. एनसीपी में और घटनाएं होने वाली हैं. वहां जो होता है उसे देखने के बाद, कुछ अन्य पार्टियां एक स्टैंड लेंगी.”


MVA गठबंधन पर बोले प्रकाश अंबेडकर
"अगर गुट सीट छोड़ता है तो क्या ठाकरे दक्षिण मध्य से लड़ेंगे?" इस सवाल पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'हमारे बीच कोई सवाल ही नहीं है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़े. क्योंकि हम अभी भी अपने गठबंधन के बारे में स्पष्ट नहीं हैं.” बता दें, आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ हाथ कुछ महीने पहले ही मिलाया है.


हालांकि निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इस कदम को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि उद्धव की सेना ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'डॉ. बीआर अंबेडकर और बालासाहेब ठाकरे दोनों की समाज की बुराइयों पर हमला करने की विरासत है.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर बवाल: भीड़ ने बारात पर किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा